सात साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होने जा रहा है। बीसीसीआई जल्द ही टीम का ऐलान करेगा। चैंपियंस ट्रॉफी के साथ-साथ इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान करेगा। भारत की संभावित टीम में केवल एक ही ऐसा खिलाड़ी है जो कि चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगा चुका है।

भारत की ओर से गांगुली और शिखर धवन ने लगाए सबसे ज्यादा विकेट

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की ओर से 10 शतक लगे हैं। इनमें से छह सौरव गांगुली और शिखर धवन के बल्ले से निकले हैं। मौजूदा सक्रिय खिलाड़ियों और चैंपियंस ट्रॉफी के संभावित खिलाड़ियों में केवल कप्तान रोहित शर्मा ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने शतक लगाया है।

रोहित शर्मा इकलौते शतकवीर

रोहित शर्मा ने 2013 और 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 123 रन की पारी खेली थी। वह पांच अर्धशतक भी लगा चुके हैं। साल 2017 में हार्दिक पंड्या भी टीम इंडिया का हिस्सा थे। हालांकि शतक वह भी नहीं लगा पाए। पांच मैचों की तीन पारियों में उन्होंने 105 रन बनाए।

कोहली को 16 साल से है इंतजार

विराट कोहली भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं। 16 साल के करियर में उन्होंने 50 वनडे शतक लगाए हैं। हालांकि यह खिलाड़ी अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में कोई शतक नहीं लगा पाए हैं। 16 साल का उनका इंतजार अब तक खत्म नहीं हुआ। कोहली साल 2009, 2013 और 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी खेले हैं। साल 2017 के सेमीफाइनल में कोहली शतक के करीब पहुंचे थे। इस मैच में उन्होंने नाबाद 96 रन बनाए जो कि उनका सर्वोच्च स्कोर है। कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी के 13 मैचों में 88.16 के औसत से 529 रन बनाए हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी में खिलाड़ियों के रिकॉर्ड

खिलाड़ीमैचरनशतकअर्धशतकऔसत
विराट कोहली135290588.16
रोहित शर्मा104811453.44
हार्दिक पंड्या51050152.5
रविंद्र जडेजा10950095

नोट- रविंद्र जडेजा 10 मैचों में 16 विकेट ले चुके हैं। वहीं हार्दिक पंड्या के नाम भी एक विकेट है।