मेजबान टीम होने के बावजूद पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी में शुरुआत खराब रही। टीम को पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के हाथों करारी शिकस्त मिली। इस हार के बाद टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम की काफी आलोचना हो रही है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 90 गेंदों में केवल 64 रन बनाए। पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज बासित अली ने बाबर की नीयत पर सवाल उठाए। साथ ही उन्होंने फैंस को भी लताड़ा जो कि उन्हें गद्दार कहते हैं।

बासित अली ने एरआरवाई न्यूज क्रिकेट शो पर कहा, ’81 बॉल पर 50 करा बाबर ने, उन्होंने कुल 90 बॉल में 64 रन बनाए। क्या वह सिर्फ 50 के लिए खेल रहे थे। क्या उन्हें अपने मुल्क के लिए नहीं खेलना था। मुल्क पहले या बाबर आजम पहले। कोई पूछेगा उनसे?’

उन्होंने कहा, ‘पांच चौके मारे अपने 50 में, उससे बढ़िया तो सलमान अली आगा खेला है। सोशल मीडिया में हमें गद्दार बोलते हैं क्योंकि बाबर की आलोचना करते हैं।’ बासित अली ने पाकिस्तान के उप-कप्तान सलमान अली आगा को पावरप्ले का इस्तेमाल न करने के लिए लताड़ लगाई।

सलमान ने संवाददाताओं से कहा, “पावरप्ले की शुरुआत में फखर की अनुपस्थिति से हम मुश्किल में पड़ गए। पिछले पांच या छह सालों में, पावरप्ले का उनसे बेहतर इस्तेमाल कोई नहीं कर पाया। पावरप्ले में हमारे 30 रन भी नहीं बने । हम जानते थे कि हमें पहली गेंद से ही आक्रमण करना होगा और जोखिम उठाना होगा। इसलिए मैंने जोखिम उठाया, लेकिन मेरा मानना ​​है कि मुझे पारी को और आगे ले जाना चाहिए था। हमने उस पावरप्ले में 91 रन बनाए। जब ​​आप 320 रन का पीछा कर रहे होते हैं, तो पावरप्ले इसमें अहम भूमिका निभाता है। लेकिन फखर जमान, जो उस पावरप्ले का बहुत अच्छा इस्तेमाल करते हैं, अपनी चोट के कारण उस समय बल्लेबाजी नहीं कर सके।”

बासित अली इस तर्क से सहमत नहीं थे। उन्होंने कहा, ‘वह बाबर आजम का नाम क्यों नहीं ले रहे हैं। फखर पिछले एक साल से टीम से बाहर थे।”