बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में प्रतिद्वंद्वी टीमों को चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी टीम आगामी टूर्नामेंट में यह सोचकर जा रही है कि वे बड़ा झटका दे सकते हैं और अपना पहला आईसीसी इवेंट जीत सकते हैं। हालांकि, एशिया की इस टीम ने 2023 में भारत में होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में सिर्फ दो मैच जीते थे।
पिछले साल मार्च में घरेलू धरती पर श्रीलंका को 2-1 से हराने के बाद से सिर्फ एक द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती है। इसके बावजूद नजमुल हुसैन शांतो को लगता है कि बांग्लादेश की टीम में आत्मविश्वास बढ़ रहा है। उन्हें भरोसा है कि उनकी टीम 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई में होने वाले आठ टीमों के टूर्नामेंट में सबको चौंका सकती है।
चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए में है बांग्लादेश
बांग्लादेश को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप ए में रखा गया है। बांग्लादेश चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को भारत के खिलाफ मैच से करेगा। भारत का भी वह टूर्नामेंट में पहला मैच होगा। उसके बाद रावलपिंडी में न्यूजीलैंड (24 फरवरी) और पाकिस्तान (27 फरवरी) के खिलाफ मैच खेलेगा।
नजमुल हुसैन शांतो ने आईसीसी से कहा, ‘हम चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियन बनने जा रहे हैं। इस टूर्नामेंट में सभी आठ टीमें चैंपियन बनने की हकदार हैं। वे सभी बेहतरीन टीमें हैं। मेरा मानना है कि हमारी टीम में क्षमता है। किसी को भी अतिरिक्त दबाव महसूस नहीं होगा। हर कोई वास्तव में (चैंपियन बनना) चाहता है और अपनी क्षमताओं पर विश्वास करता है।’
टीम में शाकिब अल हसन के लिए जगह नहीं
शांतो ने कहा, ‘हमें नहीं पता कि अल्लाह ने हमारी किस्मत में क्या लिखा है। हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि हम अपना लक्ष्य हासिल कर सकते हैं।’ बांग्लादेश की टीम में पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन के लिए कोई जगह नहीं है। शांतो का मानना है कि उनके भी 15 खिलाड़ी युवा और अनुभवी प्लेयर्स के अच्छे मिश्रण के साथ बैलेंस्ड हैं।
हमारा हर खिलाड़ी है मैच विनर: शांतो
नजमुल हुसैन शांतो ने कहा, ‘मैं टीम में शामिल 15 खिलाड़ियों से बहुत खुश और आश्वस्त हूं। कोई भी खिलाड़ी अकेले दम पर मैच जीतने की क्षमता रखता है। कुछ समय पहले तक हमारे पास गुणवत्ता वाले तेज गेंदबाज नहीं थे, लेकिन अब हमारे पास एक मजबूत तेज गेंदबाजी इकाई है। हमारे पास पहले कलाई के स्पिनर नहीं थे, लेकिन अब हैं। कुल मिलाकर, हमारे पास एक संतुलित टीम है। अगर हर कोई अपनी जिम्मेदारियों को ठीक से पूरा करे, तो हम किसी भी टीम को कभी भी हरा सकते हैं।’
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए यह है बांग्लादेश की टीम
नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), सौम्य सरकार, तंजीद हसन, तौहीद ह्रदाय, मुशफिकुर रहीम, एमडी महमूद उल्लाह, जाकिर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा।
