Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का नौवां सीजन बुधवार, 19 फरवरी को शुरू होने वाला है जिसमें पहले मैच में मौजूदा चैंपियन पाकिस्तान का सामना कराची के नेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड से होगा। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बताया कि इस बार कौन-कौन सी टीमें सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। आर अश्विन उस भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं जिस टीम ने एमएस धोनी की कप्तानी में साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था।

अश्विन ने बताया कौन टीम पहुंचेगी सेमीफाइनल में

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इस सीजन में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं और इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है जिसमें 4-4 टीमें शामिल हैं। ग्रुप ए में भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश शामिल हैं, जबकि ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। अश्विन ने साफ किया कि ग्रुप ए से जो दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी वो भारत और न्यूजीलैंड होंगे। उन्होंने इस दौर से पाकिस्तान और बांग्लादेश का समर्थन नहीं किया।

भारत-न्यूजीलैंड को दिए सबसे ज्यादा अंक

वहीं अश्विन ने बताया कि ग्रुप बी से कौन-कौन टीमें सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। अश्विन ने इसके लिए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का समर्थन किया और उनके मुताबिक साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाएंगी। इसके अलावा अश्विन ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही सभी 8 टीमों को उनकी ताकत और संतुलन के आधार पर अपनी रेटिंग दी। अश्विन ने भारत और न्यूजीलैंड को 100 में से 85 अंक देकर पहले स्थान पर रखा जबकि इंग्लैंड को उन्होंने 81 अंक दिए और दूसरे स्थान पर रखा।

बताए शीर्ष दो दावेदारों के नाम

अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया को 78 अंक दिए और इस टीम को चौथे स्थान पर रखा जबकि 70 के स्कोर के साथ उन्होंने अफगानिस्तान की टीम को 5वें नंबर पर जगह दी। अश्विन ने पाकिस्तान को 68, दक्षिण अफ्रीका को 55 और बांग्लादेश को सबसे कम 100 में से 40 अंक दिए। अंक और भविष्यवाणी के अनुसार अनुभवी ऑफ स्पिनर ने संकेत दिया कि भारत और न्यूजीलैंड अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के शीर्ष दो दावेदार हैं।