पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच दर्शकों के बीच स्टैंड से देखने का फैसला किया है। उन्होंने 30 सीटों वाले वीआईपी हॉस्पिटैलिटी बॉक्स को लगभग 400,000 दिरहम (94 लाख रुपये) में बेच दिया है। उससे मिलने वाली रकम पीसीबी के खजाने में डाल दी है।

समाचार एजेंसी पीटीआई ने पाकिस्तान मीडिया के हवाले से जानकारी दी कि नकवी को दुबई में होने वाले मैचों के लिए परिवार और मेहमानों के लिए प्रीमियम सीटिंग की पेशकश की गई थी। हालांकि, उन्होंने बॉक्स की टिकट बेचने और प्रशंसकों के साथ भारत समेत अन्य मैचों के देखने का फैसला किया।

स्टेडियम को अपग्रेड करने पर लगभग 18 बिलियन रुपये का खर्च

नकवी ने आईसीसी और अमीरात क्रिकेट बोर्ड को सूचित किया है कि वह दर्शकों के साथ मैच देखना पसंद करेंगे। वह यह देखना चाहेंगे कि मैच के दौरान दर्शक पाकिस्तानी टीम का किस तरह समर्थन करते हैं। पीसीबी अध्यक्ष ने यह भी बताया कि बोर्ड आईसीसी से प्राप्त गेट मनी और अन्य सीटिंग रसीदों का उपयोग करके कराची, लाहौर और पिंडी में स्टेडियम को अपग्रेड करने पर लगभग 18 बिलियन रुपये का खर्च वहन करेगा।

हाईब्रिड मॉडल समझौते के तहत भारत के मैच दुबई में

चैंपियंस ट्रॉफी लगभग 30 वर्षों में पाकिस्तान द्वारा आयोजित पहला प्रमुख वैश्विक टूर्नामेंट है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी को कराची में होगी। हाईब्रिड मॉडल समझौते के तहत भारत के मैच दुबई में होंगे। भारत-पाकिस्तान मैच 23 फरवरी को होगा। भारतीय टीम ने दुबई में अभ्यास भी शुरू कर दिया है। वह 19 फरवरी को पहला मैच खेलेगी।