ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को उनके बेबाक बयानों के लिए जाना जाता है। खासतौर पर जब भारत की बात आती है तो उनकी जुबां से तीर बरसते हैं। हाल ही में उनके नाम से ऐसा ही बयान वायरल हुआ जिसमें वह कह रहे हैं कि भारत को दुबई में खेलने का फायदा मिल रहा है। हालांकि कमिंस ने इसका खंडन किया है।
भारत ने पाकिस्तान जाने से किया इनकार
भारत ने सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं का हवाला देते हुए टूर्नामेंट के मेजबान पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद हाइब्रिड मॉडल के तहत टूर्नामेंट आयोजित करने का फैसला किया गया जिसके अनुसार भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम अगर फाइनल में पहुंचती है तो वह भी दुबई में खेला जाएगा। भारत ने बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ आसान जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह बना ली है जो चार मार्च को दुबई में खेला जाएगा।
पैट कमिंस के नाम पर छपा झूठा बयान
स्पोर्ट्स कोड में इसे लेकर ही कमिंस का बयान छापा था। बयान के मुताबिक कमिंस का मानना है कि भारत को फायदा मिल रहा है। उन्होंने लिखा कि कमिंस ने याहू ऑस्ट्रेलिया से कहा, ‘यह अच्छा है कि टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है लेकिन जाहिर तौर पर इससे उन्हें (भारत को) एक ही मैदान पर खेलने का बड़ा फायदा मिलता है। उनकी टीम पहले ही बहुत मजबूत है और उन्हें अपने सभी मैच एक स्थान पर खेलने का स्पष्ट फायदा भी मिल रहा है।’
कमिंस ने बयान को बताया झूठा
हालांकि कमिंस के मुताबिक यह झूठ है। कमिंस ने एक्स पर यह पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा, ‘मैंने निश्चित रूप से ऐसा कुछ नहीं कहा।’ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के मुताबिक उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। उनके नाम पर झूठ फैलाया जा रहा है। कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद चोट के कारण वह टीम से बाहर चल रहे हैं। उनकी जगह स्टीव स्मिथ टीम की कप्तानी कर रहे हैं।