Champions Trophy: साल 2017 में जब चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया गया था तब पाकिस्तान ने फाइनल में भारत को हराकर खिताब जीता था, लेकिन 8 साल के बाद मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में ये टीम अपने टाइटल की रक्षा करना तो दूर, ग्रुप स्टेज मुकाबले से भी आगे नहीं बढ़ पाया। पाकिस्तान को ग्रुप ए में इस बार भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ रखा गया था, लेकिन ये टीम अपने पहले दो ग्रुप मैच हार गई और सेमीफाइनल की होड़ से बाहर हो गई।
इस टूर्नामेंट में जब पाकिस्तान को भारत के हाथों हार मिली तब उसकी उम्मीद बांग्लादेश पर टिकी थी क्योंकि अगर ये टीम न्यूजीलैंड को हरा देती तो पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बनी रहती, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और बांग्लादेश की हार के साथ पाकिस्तान के साथ-साथ बांग्लादेश का भी सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया। वहीं दूसरी तरफ भारत और न्यूजीलैंड ने अपने पहले दोनों मुकाबले जीत लिए और दोनों टीमों ग्रुप ए में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम बन गई।
न्यूजीलैंड अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंचा
अंकतालिका की बात करें तो ग्रुप ए में न्यूजीलैंड के साथ भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें हैं। इनमें से दो मैच जीतकर न्यूजीलैंड के 4 अंक हैं जबकि भारत के भी इतने ही अंक हैं, लेकिन फिलहाल प्वाइंट टेबल में कीवी टीम पहले स्थान पर पहुंच गई। नेट रन रेट के आधार पर इस टीम ने पहला स्थान हासिल किया जबकि भारत दूसरे नंबर पर खिसक गया। वहीं बांग्लादेश की टीम 2 मैच गंवाकर पाकिस्तान से बेहतर रन रेट के आधार पर तीसरे नंबर पर है जबकि पाकिस्तान की टीम का रन रेट सबसे खराब रहा है और ये टीम 2 मैच गंवाकर चौथे स्थान पर है।
अब पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट में अपना आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है और रिजवान की टीम की कोशिश होगी कि वो इस मैच को जीतकर कम से कम जीत के साथ टूर्नामेंट का समापन करें तो वहीं भारत का अगला मैच कीवी टीम के साथ होगा। भारत की कोशिश होगी कि वो इस मैच को जीतकर 6 अंक हासिल करे और टेबल टॉपर बने। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 मार्च को मैच खेला जाएगा।
