Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप ए के अंतिम मुकाबले में पाकिस्तान और बांग्लादेश का आमना-सामना होना था और दोनों टीमों के लिहाज से ये मैच अहम था क्योंकि इन दोनों के पास इस मैच को जीतकर अपनी इज्जत बचाने का बड़ा मौका था। रावलपिंडी में खेले जाने वाले इस मैच में बारिश की वजह से टॉस तक नहीं हो पाया और मैच को आखिर में रद्द कर दिया गया। इस प्रकार से घरेलू टीम पाकिस्तन अपना अंतिम मैच खेले बिना ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई और इस मैच के रद्द होते ही बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
पाकिस्तान के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में 1 अंक हासिल किया और उसका नेट रन रेट -1.087 रहा। इस तरह वे बिना एक भी जीत के ग्रुप ए की अंक तालिका में सबसे नीचे रहे। इसके साथ ही पाकिस्तान 2002 के संस्करण में ग्रुप स्टेज की शुरुआत के बाद से एक भी जीत के बिना अंक तालिका में सबसे नीचे रहने वाला पहला मेजबान देश बन गया है। इससे पहले जितने भी मेजबान देश रहे वो कभी भी अंक तालिका में कभी भी सबसे नीचे नहीं रहे। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान ने ऐसा किया और ये शर्मनाक रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हो गया।
25 साल के बाद पाकिस्तान ने किया ऐसा
पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में साल 2000 में केन्या के बाद दूसरी मेजबान टीम बन गई जो एक भी जीत के बिना चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई। यही नहीं पाकिस्तान साल 2009 में दक्षिण अफ्रीका के बाद ग्रुप में सबसे निचले स्थान पर रहने वाली दूसरी टीम भी बन गए। पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरी टीम बन गई जो पिछली चैंपियन थी, लेकिन उसका सफर चैंपियंस ट्रॉफी में बिना किसी जीत के साथ खत्म हुआ।
2013 चैंपियंस ट्रॉफी में, 2009 के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों में एक अंक के साथ अपने सफर को समाप्त किया और कंगारू टीम ने 3 मैचों मे से दो मैच गंवाए थे जबकि एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। इस बार पाकिस्तान के साथ भी ऐसा ही हुआ। 2017 में वो चैंपियन थे, लेकिन 2025 में उसे एक भी जीत नहीं मिली और इस टीम के भी एक ही अंक रहे।
आपको बता दें कि पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना पहला मैच मुल्तान में न्यूजीलैंड के साथ खेला था और इस मैच में शानदार फॉर्म में चल रहे कीवी टीम ने मेजबान पाकिस्तान को 60 रन से हरा दिया। इसके बाद दुबई में पाकिस्तान का भारत के खिलाफ एक ब्लॉकबस्टर मुकाबला हुआ जिसमें वे एक बार फिर 6 विकेट से हार गए। पाकिस्तान को सेमीफाइनल की होड़ से तब बाहर होना पड़ा जब न्यूजीलैंड की टीम ने बांग्लादेश को हरा दिया और इस टीम का फिर से चैंपियन बनने का सपना अधूरा रह गया।