Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन अब हाइब्रिड मोड में खेला जाएगा, लेकिन भारत के मैच कहां होंगे ये साफ नहीं है, लेकिन पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक ये साफ हो गया है कि भारत के लीग मुकाबले कहां खेले जा सकते हैं। यही नहीं अगर भारत सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचता है तो फिर टीम इंडिया अपने दोनों मैच कहां पर खेलेगी।

दुबई में हो सकते हैं भारत के लीग मैच

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने सभी लीग मैच दुबई में खेलेगा जबकि रोहित शर्मा की कप्तानी में अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंच जाती है तो ये दोनों मैच भारत, यूएई यानी संयुक्त अरब अमिरात में खेलेगा। पीटीआई ने पीसीबी के जुड़े एक सुत्र के हवाले से बताया कि शनिवार की रात में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी और उनके यूएई समकक्ष शेख नाहयान अल मुबारक के बीच बैठक हुई। इस बैठक में भारत के मैच के लिए दुबई को न्यूट्रल वेन्यू के रूप में चुना।

आपको बता दें कि इससे पहले आईसीसी ने साफ कर दिया था कि भारत और पाकिस्तान के सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर ही खेले जाएंगे। यानी ये दोनों देश आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए भी एक-दूसरे देश का दौरान नहीं करेंगी और ये नियम 2024-2027 तक लागू रहेगा। इसका ये मतलब है कि अगले साल भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान की टीम भारत नहीं आएगी और उनसे सभी तटस्थ स्थान पर खेले जाएंगे।

अगले साल पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शेड्यूल का ऐलान अब तक नहीं किया गया है। आईसीसी का कहना है कि इसका ऐलान जल्द ही किया जा सकता है। इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें शामिल होंगी जिनमें भारत और पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका हैं। इस टूर्नामेंट का आयोजन आखिरी बार साल 2017 में किया गया था और इंग्लैंड में खेले गए इस टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया था।

इस बीच आपको बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज को 211 रन के बड़े अंतर से हरा दिया और भारत की जीत में स्मृति मंधाना और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने बड़ी भूमिका निभाई।