न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने चैंपियंस ट्रॉफी मैच में रविवार को भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले की तैयारी में बायें हाथ स्पिनरों के खिलाफ नेट अभ्यास किया। उनकी तैयारी को देखकर ऐसा लगा कि न्यूजीलैंड भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव से डर गया है। भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव के खिलाफ संभावित मुकाबले की तैयारी के लिए नेट सत्र में सीनियर बल्लेबाज टॉम लाथम और हरफनमौला माइकल ब्रैसवेल को गेंदबाजी करने के लिए दो स्थानीय बाएं हाथ के कलाई के स्पिनरों को बुलाया गया था।

पिच पर है अच्छा टर्न

बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप मुख्य रूप से बीच के ओवरों में गेंदबाजी करते हैं जहां लाथम और ब्रैसवेल अक्सर बल्लेबाजी करते हैं। न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ने मैच पूर्व संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह पिच थोड़ी धीमी है और जाहिर तौर पर इसमें अच्छा खासा टर्न है। मुझे लगता है कि यह एक दिलचस्प मैच होने वाला है।’’

भारत के पास स्पिनर्स की भरमार

उन्होंने कहा, ‘‘उनके (भारत) पास तीन शानदार स्पिनर हैं, और यह सब स्ट्राइक रोटेट करने और खेल को अंतिम ओवरों तक ले जाने के बारे में है।’’ कुलदीप बीच के ओवरों में रन गति को नियंत्रित करने और अहम विकेट चटकाने के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पसंदीदा गेंदबाज रहे हैं। ग्रुप ए की तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम का निर्धारण करने के लिए न्यूजीलैंड रविवार को अंतिम लीग मैच में भारत से भिड़ेगा।

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भारतीय टीम ने भी काफी अभ्यास किया। रोहित शर्मा को हैमस्ट्रिंग की परेशनी है लेकिन फिर भी उन्होंने जमकर पसीना बहाया जिससे उनके प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की संभावना बढ़ गई है।

कीवी टीम में पांच बाएं हाथ के बल्लेबाजों की मौजूदगी के बाद भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव के इशारे भी मिले हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को पिंडली में हुई हल्की परेशानी हुई थी। जिसके बाद इस बात की संभावना है कि उन्हें आराम देकर अर्शदीप सिंह को उतारा जा सकता है।