चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के ओपनर विल यंग ने शतक जड़ दिया। पाकिस्तान के खिलाफ बुधवार (19 फरवरी) को टूर्नामेंट के पहले मैच में 32 साल के इस खिलाड़ी ने वनडे करियर का चौथा शतक जड़ा। उनके बल्ले से 14 महीने बाद शतक निकला। इससे पहले उन्होंने दिसंबर 2023 में शतक जड़ा था। वह चैंपियंस ट्रॉफी में शतक जड़ने वाले चौथे कीवी बल्लेबाज बने।
PAK vs NZ 1st Match LIVE Score: Watch Here
पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद न्यूजीलैंड ने सधी शुरुआत की। विल यंग ने डेवोन कॉनवे के साथ 39 रन की साझेदारी की। कॉनवे 10 रन बनाकर 8वें ओवर में आउट हुआ। अबरार अहमद को विकेट मिला। अगले ही ओवर में केन विलियमसन आउट हो गए हैं। उन्होंने 1 रन बनाए। नसीम शाह को उनका विकेट मिला।
ICC Champions Trophy, 2025
Pakistan
260 (47.2)
New Zealand
320/5 (50.0)
Match Ended ( Day – Match 1 )
New Zealand beat Pakistan by 60 runs
टॉम लैथम और विल यंग ने न्यूजीलैंड की पारी को संभाला
न्यूजीलैंड की टीम संकट में दिखाई दे रही थी। डेरिल मिचेल और यंग ने 33 रन की साझेदारी की। मिचेल को 10 रन पर आउट करके हारिस रऊफ ने कीवियों को तीसरा झटका दिया। इसके बाद टॉम लैथम और विल यंग ने न्यूजीलैंड की पारी को संभाला। दोनों ने शतकीय साझेदारी की। लैथम ने भी अर्धशतक जड़ दिया। दोनों के बीच 118 रन की साझेदारी हुई।
चैंपियंस ट्रॉफी में शतक जड़ने वाले न्यूजीलैंड के चौथे बल्लेबाज
चैंपियंस ट्रॉफी में विल यंग शतक जड़ने वाले न्यूजीलैंड के चौथे बल्लेबाज बने। क्रिस केंर्स, नाथ एस्टल और केन विलियमसन के क्लब में शामिल हुए। क्रिक केंर्स ने 2000 में नैरोबी में फाइनल में भारत के खिलाफ नाबाद 102 रन की पारी खेली थी। इसके बाद नाथन एस्टल ने 2004 में ओवल में अमेरिका के खिलाफ 145 रन की पारी खेली थी। केन विलियमन ने एजबेस्टन में 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 रन की पारी खेली थी। विल यंग ने पाकिस्तान के खिलाफ 2025 में कराची में 107 रन की पारी खेली। चैंपिंयस ट्रॉफी शुरू होने से पहले शुभमन गिल वनडे के नंबर 1 बल्लेबाज बन गए। पूरी खबर पढ़ें।