Champions Trophy: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बॉलिंग ऑलराउंडर ब्रायडन कार्से पैर की अंगुली में चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए। कार्से ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेला था जिसमें उन्होंने 8 रन बनाए थे और 7 ओवर में 69 रन देकर एक विकेट भी लिया था। अब इंग्लैंड को इस टूर्नामेंट में अपना अगला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ बुधवार को खेलना है, लेकिन उससे पहले ही इंग्लिश टी को बड़ा झटका लगा।
ब्रायडन कार्से चैंपियंस ट्रॉफी से हुए बाहर
ब्रायडन कार्से के टीम से बाहर होने के बाद उनकी जगह लेग स्पिनर रेहान अहमद को इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर भी और कार्से ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में भी हिस्सा लिया था, लेकिन वो 4 मैचों में ही खेल पाए थे जबकि तीन वनडे मैचों की सीरीज में वो अपनी टीम के लिए एक मैच खेल पाए थे। कटक वनडे में उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में जेमी ओवरटन को शामिल किया गया था जिन्होंने 2 विकेट भी लिए थे।
रेहान अहमद को टीम में किया गया शामिल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अगले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ जेमी ओवरटन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की पूरी संभावना है। 20 साल के रेहान अहमद की बात करें तो उन्हें भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला था। रेहान अहमद ने इंग्लैंड के लिए अब तक 6 वनडे मैच खेले हैं और 10 विकेट ले चुके हैं। वो इंग्लैंड की स्पिन डिपार्टमेंट में अब शामिल होने के लिए तैयार हैं जिसकी अगुआई आदिल राशिद कर रहे हैं। रेहान इंग्लैंड की तरफ से सबसे कम उम्र में टेस्ट में फाइव विकेट हॉल लेने वाले बॉलर हैं।
वहीं टीम के लिए अन्य स्पिनर की भूमिका जो रूट के साथ लियान लिविंगस्टोन निभा रहे हैं। इस टूर्नामेंट के पहले मैच में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी और अब जोस बटलर की टीम को सेमीफाइनल में बने रहने के लिए अगले दो मैचों में जीत हासिल करना जरूरी है।