चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं इसे लेकर लगभग सबकुछ साफ हो गया है। बीसीसीआई ने आईसीसी को बता दिया है कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा।

ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक बीसीसीआई ने आईसीसी को बताया है कि उसे भारत सरकार ने टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजने की सलाह दी है। इस टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल पाकिस्तान में 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच किया जाएगा और तीन स्थानों पर मुकाबले खेले जाएंगे। इस बार 8 टीमें इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे जिसमें भारत भी शामिल है।

पाकिस्तान नहीं जाएगा भारत

बीसीसीआई के इस फैसले के बाद आईसीसी और पीसीबी को अन्य प्लान पर काम करने की जरूरत होगी जिसमें हाइब्रिड मॉडल भी होगा और इसके अंतर्गत भारत अपने मुकाबले किसी अन्य जगह पर खेलेगा। हालांकि इस पर आखिरी फैसला आईसीसी लेगा। वैसे ये मामला काफी उलझा हुआ नजर आता है क्योंकि शुक्रवार को पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाइब्रिड मॉडल को मानने के इनकार कर दिया था।

क्रिकइंफो के मुताबिक आईसीसी की तरफ से इस योजना पर पहले ही काम किया जा चुका है। भारत के मैच के लिए कुछ देशों को शॉर्टलिस्ट किया जा गया है और यूएई को इसके लिए सबसे मुफीद माना जा रहा है जो पाकिस्तान के काफी करीब है। श्रीलंका को भी भारत के मैच के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।

आईसीसी को इस सप्ताह की शुरुआत में बीसीसीआई के रुख के बारे में बताया गया था, हालांकि यह पुष्टि नहीं हो सकी कि बीसीसीआई ने अपना फैसला लिखित रूप से बताया है या नहीं। यह संभव है कि आईसीसी पीसीबी को यह बताने से पहले लिखित रुप से मांग कर रही हो। नकवी ने शुक्रवार को जोर देकर कहा था कि पीसीबी को बीसीसीआई की किसी भी आपत्ति को लिखित रूप से देना चाहिए।