चैंपियंस ट्रॉफी में शुक्रवार 28 फरवरी, को ऑस्ट्रेलिया का सामना अफगानिस्तान से होना है। इंग्लैंड को मात देने के बाद अफगानिस्तान का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है। हालांकि अब उसके सामने क्रिकेट इतिहास की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया की चुनौती है। ऑस्ट्रेलियाई फैंस के लिए टेंशन की बात यह है कि टॉप खिलाड़ियों का रिकॉर्ड।
दो ही बल्लेबाज हुए हैं डक
अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वनडे मुकाबलों में केवल दो ही ऐसे बल्लेबाज हैं जो कि डक हुए हैं। यह दोनों ही खिलाड़ी मौजूदा टीम का हिस्सा हैं। यह दो खिलाड़ी हैं जोस इंग्लिस और ट्रेविस हेड। यह दोनों खिलाड़ी साल 2023 में भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले थे। दोनों ही खिलाड़ी बिना खाता खोले आउट हुए थे।
वनडे वर्ल्ड कप में फ्लॉप रहे थे हेड और इंग्लिस
‘वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच मुंबई मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। ट्रेविस हेड दो गेंद खेलकर ही आउट हो गए थे। वह नवीन उल हक की गेंद पर इकराम आखिल को कैच थमा बैठे। वहीं जोस इंग्लिस अजमातुल्लाह ओमरजाई की गेंद पर इब्राहिम जादरान को कैच दे दिया। हेड बीते कुछ समय से टीम के टॉप परफॉर्मस में शामिल रहे हैं। वहीं जोस इंग्लिस इसी टूर्नामेंट में शतक लगा चुके हैं। ऐसे में उन दोनों का अफगानिस्तान के खिलाफ चलना अहम है।
बुधवार को गद्दाफी स्टेडियम में इंग्लैंड पर आठ रन की यादगार जीत के बाद अफगानिस्तान के पास लगातार दूसरी बार किसी वैश्विक प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह बनाने का अच्छा मौका है। टीम ने एक साल से भी कम समय पहले अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप के अंतिम चार चरण में प्रवेश किया था। ऑस्ट्रेलिया भी जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा और अफगानिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा।
हालांकि यह कहना जितना आसान है, करना उतना ही मुश्किल है। ऑस्ट्रेलिया का बल्लेबाजी क्रम भले ही बेहद मजबूत हो लेकिन टीम अपने तीन प्रमुख तेज गेंदबाजों मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के बिना खेल रही है।