बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। हाल ही संन्यास लेने वाले अश्विन ने 16 खिलाड़ियों में से अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है। अश्विन इसके साथ ही बोर्ड को कुछ अहम सुझाव भी दिए हैं। अश्विन ने बोर्ड से यह भी कहा कि उन्हें श्रेयस अय्यर को टीम से ड्रॉप करना चाहिए।
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि टीम इंडिया के सामने दो बड़े सवाल हैं। पहला यह कि आपके बाएं हाथ के बल्लेबाज कौन हैं वहीं दूसरा यह कि आपके लिए 8वें नंबर पर कौन उतरेगा। अश्विन ने कहा कि सबकुछ 2023 वर्ल्ड कप जैसा होगा।
अश्विन ने बताया कैसा होगा बल्लेबाजी क्रम
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे। दोनों दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। इसके बाद विराट कोहली, श्रेयस अय़्यर। केएल राहुल पांचवें नंबर आएंगे और छठे नंबर पर भारत के पास रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल में से विकल्प है। सातवें नंबर पर हार्दिक पंड्या हैं।
श्रेयस अय्यर को ड्रॉप करने का सुझाव
अश्विन ने कहा कि यशस्वी जायसवाल का खेलना मुश्किल है लेकिन अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन करते हैं तो क्या होगा। जायसवाल को प्लेइंग इलेवन में फिट करने के लिए अश्विन ने एक और तरीका सुझाया है। उन्होंने कहा, ‘एक तरीका यह है कि आप रोहित और यशस्वी जायसवाल के साथ ओपन करें, इसके बाद शुभमन गिल को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने भेजे। विराट चौथे नंबर। अगर जायसवाल खेलेंगे तो अय्यर को बाहर बैठना होगा। हालांकि ऐसा होना मुश्किल है लेकिन भारत को जायसवाल के फॉर्म का फायदा उठाना चाहिए।’
नितीश रेड्डी को मिलना चाहिए मौका
अश्विन ने यहां यह भी कहा कि सुंदर को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा क्योंकि गौतम गंभीर को इस खिलाड़ी की बल्लेबाजी पर काफी भरोसा है। अश्विन के मुताबिक सुंदर को टीम में देने का मतलब है कि भारत के पास दो तेज गेंदबाज, तीन स्पिनर और हार्दिक के तौर पर एक ऑलराउंडर होगा। हालांकि उन्हें नहीं लगता कि दुबई में तीन स्पिनर्स के साथ जाना ठीक होगा।
उन्होंने बताया कि टीम नितीश कुमार रेड्डी को टीम में मौका दे तो उन्हें फायदा हो सकता है। वह आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे और भारत चार तेज गेंदबाज और दो स्पिनर्स के साथ उतर सकता है।
अश्विन की चुनी गई भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा/अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।