श्रीलंका (Sri Lanka) के ऑलराउंडर खिलाड़ी चमिका करुणारत्ने (Chamika Karunaratne) को इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) से बैन कर दिया गया है। टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के दौरान श्रीलंका के बल्लेबाज दानुष्का गुणातिलका (Danushka Gunathilaka) को रेप के आरोप में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उनपर बैन लगा दिया गया था। अब इस लिस्ट में श्रीलंका के चमिका करुणारत्ने का नाम भी जुड़ गया।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने जांच के बाद लगाया बैन (Sri Lanka Cricket Board Banned after Investigation)
श्रीलंका के ऑलराउंडर चमिका करुणारत्ने को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (Sri Lanka Cricket Board) ने एक साल के लिए क्रिकेट खेलने से बैन कर दिया है। आईसीसी ने यह फैसला अनुशासनात्मक जांच के बाद लिया। श्रीलंका क्रिकेट की तीन सदस्यीय कमिटी ने करुणारत्ने को कई मामले में नियमों को तोड़ने का दोषी पाया। करुणारत्ने को खेल के हर फॉर्मेट से एक साल के लिए बैन किया गया है। इसके अलावा उनपर 5 हजार अमेरिकी डॉलर यानि 3.71 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने जारी किया बयान (Sri Lanka Cricket Board Issued a Statement)
श्रीलंका क्रिकेट ने बयान जारी करते हुए कहा, “करुणारत्ने ने जिस तरह से नियमों को तोड़ा उसको गंभीरता को देखते हुए जाँच पैनल ने अपने रिपोर्ट में श्रीलंका क्रिकेट के एक्जक्यूटिव कमिटी से उन्हें बैन करने की सिफारिश की। खिलाड़ी को आगे के अल्लंघनों से बचने के लिए कड़ी चेतावनी दी जाए और ऐसी सजा देना जिससे उनके क्रिकेट करियर पर कोई असर नहीं पड़े। अगले एक साल तक चमिका करुणारत्ने श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड की निगरानी में रहेंगे।
श्रीलंका क्रिकेट ने अपने बयान में आगे कहा, “इन तमाम चीजों और सिफारिशों के देखते हुए श्रीलंका क्रिकेट के एक्जक्यूटिव कमिटी ने उन्हें हर तरह के क्रिकेट से एक साल के लिए बैन कर दिया, यह बैन एक साल के लिए सस्पेंडेड रहेगा।”