अपनी अगुआई में लगातार तीसरी सीरीज क्लीन स्वीप करने के बाद रोहित शर्मा की निगाहें अब श्रीलंकाई क्रिकेट टीम का सूपड़ा साफ करने पर हैं। यह हमारा नहीं खुद रोहित शर्मा का कहना है।
रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले 22 फरवरी 2022 की रात इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की। शेयर की गई तस्वीरों में वह नेट प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं। तस्वीरों के कैप्शन में रोहित ने लिखा, ‘अगली बारी श्रीलंका की।’
रोहित शर्मा की इस पोस्ट पर उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने चुटीला जवाब देकर पति को क्लीन बोल्ड कर दिया। रितिका ने लिखा, ‘वह सब तो ठीक है, लेकिन क्या तुम मुझे कॉल बैक कर सकते हो प्लीज।’ इसके बाद उन्होंने रोलिंग आई फेस वाली इमोजी भी पोस्ट की।
रोहित शर्मा की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है। इस पर 10 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं, जबकि 7 हजार से ज्यादा कमेंट्स हो चुके हैं। रोहित की पोस्ट की तरह रितिका का यह कमेंट भी वायरल है। रितिका के जवाब पर 500 से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं।
बता दें कि कोरोना प्रोटोकॉल के कारण टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी बॉयो-बबल में रह रहे हैं। यही वजह है कि खिलाड़ी अपने परिवार से दूर हैं। शायद इसी कारण पति की पोस्ट पर रितिका का ऐसा कमेंट देखने को मिला।
बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी20 इंटरनेशनल और दो टेस्ट मैच की सीरीज खेली जानी है। टी20 सीरीज का पहला 24 फरवरी को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना है।
दूसरे और तीसरे टी20 इंटरनेशनल क्रमशः 26 और 27 फरवरी 2022 को धर्मशाला स्थित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने हैं। टी20 के बाद टेस्ट सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच 4 से 8 मार्च और दूसरा 12 से 16 मार्च के बीच क्रमशः मोहाली और बेंगलुरु में खेला जाना है।
दुनिया के शीर्ष सलामी बल्लेबाजों में से एक के रूप में प्रसिद्धि रोहित शर्मा को हाल ही में सभी फॉर्मेट में टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया गया है। बतौर नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में लगातार तीसरी सीरीज क्लीन स्वीप की थी। उनकी अगुआई में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया। इससे पहले भारत ने घरेलू टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया था।
