टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान की हालत खराब है। बाबर आजम की अगुआई वाली टीम पहले अमेरिका के हाथों उलटफेर का शिकार हुई। इसके बाद भारत के खिलाफ 120 रन का टारगेट नहीं चेज कर पाई। 2 मैच हारने के बाद वह टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है। वह अगले दो मैच जीत भी जाए तो इस बात का गारंटी नहीं है कि सुपर-8 में पहुंच ही जाएगी।
कनाडा के खिलाफ करो या मरो मैच से पहले टीम के सहायक कोच अजहर महमूद ने सरेआम कबूल कर लिया कि टीम का मनोबल गिर गया है। सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए महमूद ने कहा कि टीम भारत से मिली हार से निराश है, लेकिन उन्होंने मनोबल बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि उनके पास अभी भी वापसी का मौका है।
भारत के खिलाफ हारना अमेरिका से हार से भी ज्यादा निराशाजनक
अजहर ने कहा, ” दो हार के बाद सभी काफी निराश हैं। भारत के खिलाफ हारना अमेरिका से हार से भी ज्यादा निराशाजनक है। इस समय टीम में सभी का मनोबल गिरा हुआ है। इसे ऊपर उठाना जरूरी है क्योंकि हम अभी भी वापसी कर सकते हैं और जब तक यह खत्म नहीं हो जाता, हम उम्मीद नहीं खोएंगे।”
हार की जिम्मेदारी पूरे मैनेजमेंट की
महमूद ने भारत से हार के लिए खराब शॉट चयन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि 15वें ओवर के बाद टीम की रन गति में काफी गिरावट आई। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह हार सामूहिक विफलता थी, जिसके लिए खिलाड़ी और प्रबंधन दोनों ही जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा, ” हमारा शॉट चयन सही नहीं था। इसके कारण रन रेट 10 पहुंच गया। हम 15वें ओवर तक अच्छा खेल रहे थे। हम एक टीम के रूप में हारे और इसके लिए किसी खिलाड़ियों को दोष नहीं दिया जा सकता। हार की जिम्मेदारी पूरे मैनेजमेंट की है। हम सभी गलती करते हैं।”
