Cameron Green: आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में कैमरन ग्रीन सबसे महंगे खिलाड़ी रहे जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया। क्रिकेट फैंस को लग रहा होगा कि ग्रीन पर अब पैसों की बारिश होगी, लेकिन ऐसा नहीं है। कैमरन ग्रीन को 25.20 करोड़ में से सिर्फ 9.74 करोड़ रुपये ही हाथ में आएंगे। आपको अब ये बताते हैं कि आखिर उनके पैसे कहां-कहां कटेंगे।
कैमरन ग्रीन के पैसे आखिर कहां-कहां कटेंगे
कैमरन ग्रीन पर केकेआर ने 25.20 करोड़ की बोली लगाई, लेकिन आईपीएल के नए नियम के मुताबिक विदेशी खिलाड़ी को 18 करोड़ से ज्यादा नहीं मिलेंगे यानी ग्रीन के 7.20 करोड़ रुपये प्लेयर्स वेलफेयर फंड में चले जाएंगे। 7.20 करोड़ रुपये कटने के बाद ग्रीन के पास 18 करोड़ रुपये बचेंगे।
कैमरन ग्रीन के पास अब जो 18 करोड़ रुपये बचे उसमें से भारत में टेस्ट के रूप में कुल 4.68 करोड़ रुपये कट जाएंगे। 4.68 करोड़ रुपये में उनके 3.60 करोड़ टीडीएस के रूप में कट जाएंगे। इसके बाद 90 लाख रुपये सरचार्ज के रूप में कटेंगे जबकि 18 लाख रुपये टीडीएस (4 फीसदी) और सरचार्ज के रूप में काट लिए जाएंगे। इसके बाद ग्रीन के पास कुल 13.32 करोड़ रुपये बचेंगे।
अभिषेक, गिल, अर्शदीप समेत इन खिलाड़ियों को मिला मौका, पंजाब ने विजय हजारे के लिए किया टीम का ऐलान
ग्रीन अब 13.32 करोड़ रुपये लेकर ऑस्ट्रेलिया जाएंगे, लेकिन वहां भी उनके 3.58 करोड़ रुपये टैक्स के रूप में कट जाएंगे। अब ऑस्ट्रेलिया में उन्हें क्या-क्या टैक्स देना पड़ेगा ये जानते हैं। ग्रीन को ऑस्ट्रेलिया में इनकम टेस्ट के रूप में 7.90 करोड़ देने होंगे जबकि 36 लाख मेडिकेयर लेवी के रूप में उन्हें देने होंगे। हालांकि ऑस्ट्रेलिया में इसके बाद उन्हें फॉरेन इनकम टेस्ट ऑफसेट के रूप में 4.68 करोड़ की छूट भी दी जा सकती है तो उनके पास अब 13.32 करोड़ में से कुल 9.74 करोड़ रुपये बच जाएंगे। यानी ग्रीन के हाथ में 9.74 करोड़ रुपये 25.20 करोड़ में से आएंगे।
