पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद रेड बॉल क्रिकेट से रिटायर होने वाले डेविड वॉर्नर की जगह को भरने के लिए एक और खिलाड़ी ने दावेदारी ठोक दी है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी कैमरून बैनक्रॉफ्ट ने खुद को टेस्ट टीम में वॉर्नर का विकल्प बता दिया है। बैमक्रॉफ्ट ने कहा है कि टेस्ट टीम में ओपनर की पोजिशन के लिए किसी स्पेशलिस्ट खिलाड़ी को ही चुना जाना चाहिए।
मैं 10 साल से पारी का आगाज कर रहा हूं- बेनक्राफ्ट
बेनक्राफ्ट ने इस दौरान अपनी दावेदारी पेश करते हुए कहा,”मैं पिछले 10 साल से शील्ड क्रिकेट में ओपनिंग कर रहा हूं। यह बल्लेबाजी के लिए आसान स्थान नहीं है। इससे कई चुनौतियां जुड़ी हुई हैं। मेरा मानना है कि यह स्थान किसी स्पेशलिस्ट के लिए ही होता है।” बेनक्राफ्ट ने आगे कहा कि पिछले एक साल से कई मौकों पर मेरी सेलेक्टर्स से बातचीत हुई है। मैंने उनसे अपनी बल्लेबाजी में सुधार के लिए सुझाव मांगे जिन पर मैंने काम भी किया।
वॉर्नर सिडनी में खेलेंगे आखिरी टेस्ट
बता दें कि डेविड वार्नर 3 जनवरी से पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में आखिरी बार खेलने उतरेंगे। उन्होंने सीरीज के आगाज से पहले ही संन्यास की घोषणा कर दी थी। वार्नर की घोषणा के बाद से ही टीम में उनकी जगह को भरने की चर्चा हो रही है। इस स्थान के लिए कई खिलाड़ियों का नाम आगे चल रहा है। वॉर्नर की जगह लेने के लिए बैनक्रॉफ्ट, मार्कस हैरिस, मैट रेनशा के अलावा कैमरन ग्रीन का भी नाम चल रहा है।
भाषा इनपुट के साथ