बुची बाबू टूर्नामेंट में भारत की दिग्गज घरेलू टीम मुंबई ने सोमवार (18 अगस्त) को तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन XI के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला करने सस्ते में 3 विकेट गंवा दिए। आयुष म्हात्रे की अगुआई वाली मुंबई ने 98 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन वह इसे बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। कप्तान आयुष म्हात्रे और हर्ष अघव सस्ते में आउट हो गए।

India Asia Cup 2025 Squad Announcement LIVE: Watch Here

आयुष म्हात्रे और मुशीर खान आउट

मुंबई को पहला झटका 9वें ओवर में लगा। आयुष म्हात्रे को प्रेम कुमार ने सोनू यादव के हाथों कैच कराया। म्हात्रे ने 25 गेंद पर 2 चौके की मदद से 13 रन बनाए। इसके बाद मुशीर खान और सुवेद पारकर के बीच दूसरे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी हुई। मुशीर 30वें ओवर में आउट हुए। लोकेश राज ने ऋतिक ईश्वरन के हाथों कैच करा उन्होंने 75 गेंद पर 1 चौके की मदद से 30 रन बनाए।

इशान किशन टूर्नामेंट से बाहर, 20 साल के खिलाड़ी को ईस्ट जोन टीम में किया गया शामिल

हर्ष अघव का बल्ला भी नहीं चला

मुशीर खान के आउट होने के बाद हर्ष अघव क्रीज पर उतरे। वह 2 रन बनाकर सिद्धार्थ एम की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। मुंबई का स्कोर 32.1 ओवर में 3 विकेट पर 98 रन हो गया। इसके बाद सरफराज खान क्रीज पर आए। मुंबई ने लंच तक 39 ओवर में 3 विकेट पर 123 रन बना लिए। सुवेद पारकर 63 और सरफराज खान 13 रन बनाकर डटे हुए हैं।

मुंबई की प्लेइंग 11

आयुष म्हात्रे (कप्तान), मुशीर खान, सुवेद पारकर,हर्ष अघव, सरफराज खान, हिमांशु सिंह, सिल्वेस्टर डिसूजा,आकाश आनंद,आकाश पारकर,श्रेयस गुरव, इरफान उमैर।

टीएनसीए XI

एम. शाहरुख खान (कप्तान), बूपति वैष्ण कुमार (उप-कप्तान), बी. सचिन, तुषार रहेजा, एस. मोहम्मद अली, एस. रितिक ईश्वरन, एसआर आतिश, एम. सिद्धार्थ,आर.सोनू यादव, जे.प्रेम कुमार, टीडी लोकेश राज।