बुची बाबू टूर्नामेंट के दूसरे दिन मंगलवार (19 अगस्त) को पृथ्वी शॉ ने बेहतरीन शतक जड़कर सुर्खियां बटोरी। घरेलू क्रिकेट में मुंबई को छोड़कर महाराष्ट्र से जुड़ने के बाद पहला मैच खेल रहे पृथ्वी शॉ ने 14 चौके और 1 छक्के की मदद से 122 गेंदों पर शतक जड़ा। उनकी इस शतकीय पारी के बावजूद महाराष्ट्र संकट में है। कप्तान अंकित बवाने और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ी फेल रहे।

महाराष्ट्र ने अच्छी शुरुआत के बाद जल्दी-जल्दी 4 विकेट खो दिए। पृथ्वी शॉ ने पहले विकेट के लिए सचिन धास के साथ 71 रन की साझेदारी की। सचिन 10 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद 15 रन के अंदर 3 विकेट और गिर गए। महाराष्ट्रा का स्कोर 71/1 से 85/4 हो गया। एक छोर से शॉ डटे रहे। उन्होंने सिद्धार्थ म्हात्रे के साथ मिलकर महाराष्ट्र के स्कोर को 150 के करीब पहुंचाया।

बुची बाबू टूर्नामेंट: भारतीय टीम से बाहर सरफराज खान चमके, 105 के स्ट्राइक रेट से शतक ठोका

पृथ्वी शॉ की सिद्धार्थ म्हात्रे के साथ 57 रन की साझेदारी

सचिन धास 10 के बाद सिद्धेश वीर 4, ऋतुराज गायकवाड़ 1 और अंकित बवाने बगैर खाता खोले आउट हुए। सिद्धार्थ म्हात्रे 21 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने पृथ्वी के साथ 57 रन की साझेदारी। सिद्धार्थ के आउट होने तक महाराष्ट्र का स्कोर 5 विकेट पर 143 रन था। वह छत्तीसगढ़ से 109 रन पीछे है। छत्तीसगढ़ के लिए वरुण सिंह भुई ने 3 विकेट लिए। शशांक तिवारी और ऋषि शर्मा ने 1-1 विकेट लिए।

सरफराज खान ने पहले दिन जड़ा था शतक

सरफराज खान ने सोमवार (18 अगस्त) को टीएनसीए इलेवन के खिलाफ बुची बाबू टूर्नामेंट के पहले मैच में मुंबई के लिए शतक जड़ा था। 2024 में भारत के लिए छह टेस्ट मैच खेलने वाले सरफराज खान को हाल ही में इंग्लैंड में पांच मैचों की सीरीज के लिए टेस्ट टीम से बाहर रखा गया था।