बुची बाबू टूर्नामेंट 2025 के पहले राउंड में बुधवार (20 अगस्त) को छत्तीसगढ़ ने महाराष्ट्र को 35 रन से हरा दिया। 185 रन के लक्ष्य के जवाब में कप्तान अंकित बवाने के अर्धशतक के बाद भी महाराष्ट्र की टीम दूसरी पारी में 149 रन पर आउट हो गई। ऋतुराज गायकवाड़ दूसरी पारी में भी फेल रहे। पहली पारी में शतक लगाने वाले पृथ्वी शॉ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

महाराष्ट्र की दूसरी पारी में पृथ्वी शॉ 1, सिद्धेश वीर 31, अंकित बवाने ने 66 और राजवर्धन हंगरगेकर ने 8 रन बनाए। सिद्धार्थ म्हात्रे ने 9, ऋतुराज गायकवाड़ ने 11 रन बनाए। सौरभ नवले खाता नहीं खओल पाए। सचिन धास ने 14 रन बनाए। रामकृष्ण घोष खाता नहीं खोल पाए और विक्की ओस्टवाल ने 1 रन बनाए। हितेष वलुंज बगैर खाता खोले नाबाद रहे।

बुची बाबू टूर्नामेंट: मुशीर-म्हात्रे फेल, सरफराज भी नहीं खेल पाए बड़ी पारी

शुभमन अग्रवाल ने 6 विकेट लिए

छत्तीसगढ़ के लिए शुभमन अग्रवाल ने 6 विकेट लिए। शुभमन अग्रवाल ने अंकित बवाने, राजवर्धन हंगरगेकर, सिद्धार्थ म्हात्रे, सौरभ नवले और सचिन धास का विकेट लिया। इसके अलावा वरुण सिंह भुई ने 2 विकेट लिए। उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ और विक्की ओस्टवाल को आउट किया।

शशांक तिवारी ने पृथ्वी को किया आउट

शशांक तिवारी और ऋषि शर्मा ने 1-1 विकेट लिए। छत्तीसगढ़ ने पहल पारी में 252 और दूसरी पारी में 149 रन बनाए थे। महाराष्ट्र ने पहली पारी में 217 और दूसरी पारी में 149 रन बनाए। पृथ्वी शॉ का विकेट शशांक और सिद्धेश वीर का विकेट ऋषि शर्मा को मिला।

शॉ ने पहली पारी में लगाया था शतक

मुंबई से महाराष्ट्र स्विच करने के बाद पृथ्वी शॉ का यह पहला मैच था। शॉ ने पहली पारी में 141 गेंद पर 111 रन बनाए। ऋतुराज गायकवाड़ दोनों पारी में फेल रहे। पहली पारी में उन्होंने 1 रन बनाए। दूसरी पारी में वह छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए, लेकिन छाप नहीं छोड़ पाए। गायकवाड़ ने 11 रन बनाए।