चेन्नई सुपर किंग्स और भारतीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को अक्सर बाहें घुमाते हुए नहीं देखा जाता। हालांकि, बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट में महाराष्ट्र प्रतिनिधित्व करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ ने न केवल गेंदबाजी की, बल्कि एक विकेट भी लिया। महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के बीच मैच के अंतिम क्षणों में, ऋतुराज की गेंद पर सौरभ मजूमदार ने छक्का लगाया। ऋतुराज ने इसे चुनौती के रूप में लिया और अगली ही गेंद पर कैच-एंड-बोल्ड कर छत्तीसगढ़ की पारी को 252 रन पर समेट दिया।

कोहनी की चोट के बाद यह पहली बार है जब ऋतुराज गायकवाड़ किसी शीर्ष स्तरीय क्रिकेट में खेल रहे हैं। कोहनी की चोट के कारण वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के बीच में ही बाहर हो गए थे। इसके परिणामस्वरूप एमएस धोनी ने शेष सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान की भूमिका में वापसी की।

क्या है बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट?

घरेलू क्रिकेट सीजन से पहले हर साल आयोजित होने वाला बुची बाबू टूर्नामेंट छह साल के अंतराल के बाद 2023 में लौटा था। भारत के सबसे पुराने क्रिकेट टूर्नामेंट्स में से एक माने जाने वाले इस टूर्नामेंट का नाम तमिलनाडु में क्रिकेट के अग्रदूत, मोथावरापु वेंकट महिपति नायडू, जिन्हें बुची बाबू नायडू के नाम से भी जाना जाता है, के नाम पर रखा गया है।

इस प्रतियोगिता में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें टीएनसीए द्वारा चुनी गई दो टीमें- प्रेसिडेंट इलेवन और टीएनसीए इलेवन शामिल हैं। यह टूर्नामेंट चेन्नई के कई स्थानों पर खेला जा रहा है। विजेता को 3 लाख रुपये और उपविजेता को 2 लाख रुपये का इनाम मिलेगा।

लीग चरण में, हर मैच तीन दिन तक चलता है। हर टीम की पहली पारी 90 ओवर की होगी, उसके बाद 45 ओवर की दूसरी पारी होगी। नॉकआउट मैच चार दिवसीय होते हैं, जिसमें हर टीम पहली और दूसरी दोनों पारियों में 90 ओवर बल्लेबाजी करती है।

महाराष्ट्र टीम: अंकित बवाने (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, पृथ्वी शॉ, सिद्धेश वीर, सचिन धास, अर्शिन कुलकर्णी, हर्षल केट, सिद्धार्थ म्हात्रे, सौरभ नवाले (विकेटकीपर), मंदार भंडारी (विकेटकीपर), रामकृष्ण घोष, मुकेश चौधरी, प्रदीप दाधे, विक्की ओस्तवाल, हितेश वालुंज, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हंगरगेकर।