बृजभूषण शरण सिंह ने 4 सितंबर 2023 को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा था। अब टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान बजरंग पूनिया ने बृजभूषण शरण सिंह पर निशाना साधा है। बजरंग पूनिया ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि यह बात वह आदमी कह रहा है जिस पर 7 महिला पहलवानों ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश की कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने 4 सितंबर को बहराइच में एक कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की काबिलियत पर सवाल खड़े किए। बृजभूषण ने कहा, ‘राहुल गांधी 50 साल के होने के बाद भी गंभीर नेता नहीं बन पाए। आंख मारना, झप्पी लेना ये क्या है? वह अब भी गंभीर नेता नहीं बन पाए हैं।’

ये लोग समाज के लिए बीमारी हैं: बजरंग पूनिया

बृजभूषण शरण सिंह का यह बयान लगभग सभी मीडिया संस्थानों ने कवर किया। बजरंग पूनिया ने एक मीडिया संस्थान की खबर को शेयर करते हुए लिखा, ‘बृजभूषण सिंह के इस बयान को कई बार पढ़िए। यह बयान वह आदमी दे रहा है जिस पर 7 महिला पहलवानों ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। टीवी पर महिलाओं को असहज करने वाली बातें खुद अपने मुंह से कह चुका है। असल में हर नार्मल एक्ट को अपनी गंदी नजर से तौलने वाले ये लोग समाज के लिए बीमारी हैं।’

कुछ यूजर्स ने बजरंग और बृजभूषण दोनों को आईना दिखाया

बजरंग पूनिया की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है। कुछ लोगों ने बजरंग पूनिया के समर्थन में कमेंट्स किए। वहीं, कुछ लोगों ने बृजभूषण का समर्थन किया। @Harrymaan1997 ने लिखा, ‘जिसकी सत्ता होती है उसके सब अपराध माफ होते है। वह सत्ता में आता ही इसीलिए है, लेकिन आप कुश्ती छोड़ कर कहां राजनीति के मैदान में आ गए या टिकट का वादा किया है किसी पार्टी ने ? अगर ऐसा है तो आपका राजनीति में स्वागत है।’

बृजभूषण शरण सिंह ने विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. को देश के साथ धोखा करार दिया है। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि जिस दिन इस गठबंधन में पीएम पद का उम्मीदवार तय होगा, उसी दिन यह भरभराकर गिर जाएगा।