IND vs ENG Test Series: इन दिनों साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर वियान मुल्डर काफी चर्चा हैं क्योंकि वो टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को तोड़ सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। वियान ने बाद में बताया कि लारा इस रिकॉर्ड को डीजर्व करते हैं और वो इसे नहीं तोड़ना चाहते थे। मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 334 गेंदों पर 367 रन बना लिए थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने पारी की घोषणा कर दी थी।

लारा ने लिया था यशस्वी और हैरी ब्रुक का नाम

वियान मुल्डर की चर्चित टेस्ट पारी के बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइक आर्थटन ने एक बड़ा खुलासा किया और बताया कि उनकी एक बार ब्रायन लारा से बात हुई थी और फिर लारा ने उन्हें बताया था कि कौन खिलाड़ी उनके 400 रन के रिकॉर्ड को तोड़ सकता है। आर्थटन ने बताया कि लारा ने इसके लिए यशस्वी जायसवाल और इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रुक का नाम लिया था। लारा के मुताबिक उनके 400 रन के टेस्ट रिकॉर्ड को ये दोनों ध्वस्त कर सकते हैं।

आर्थटन ने स्काई क्रिकेट यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बताया कि उन्होंने लारा से साल 2024 में उनके 400 रन के टेस्ट रिकॉर्ड के बारे में बात की थी और बातचीत के दौरान ही उन्होंने बताया था कि कौन उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ सकता है। लारा ने साफ तौर पर कहा था कि मॉर्डन डे टेस्ट क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल और हैरी ब्रुक जिस तरह की क्रिकेट खेलते हैं उससे उन्हें लगता है कि इन दोनों में ऐसा करने की काबिलियत है। आपको बता दें कि यशस्वी अपने टेस्ट डेब्यू के बाद से ही भारत के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक रहे हैं।

यशस्वी जायसवाल के टेस्ट रिकॉर्ड की बात करें तो इस प्रारूप में उनका बेस्ट रिकॉर्ड 214 रन है और उन्होंने अब तक टेस्ट की 40 पारियों में 53.10 की औसत के साथ 2018 रन बनाए हैं। वहीं टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगा चुके हैरी ब्रुक ने 45 पारियों में 59.52 की औसत से 2619 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर इस फॉर्मेट में 317 रन है। यशस्वी इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और अच्छी फॉर्म में भी हैं।