भारतीय क्रिकेट टीम अब बदलाव के दौर से गुजर रही है और कुछ खिलाड़ियों का क्रिकेट करियर अब समाप्ति के कगार पर है। टी20आई क्रिकेट से रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा जैसे क्रिकेटर्स संन्यास ले चुके हैं और आने वाले कुछ वक्त में ये सभी अन्य प्रारूपों को भी अलविदा कह देंगे।
इसके बाद बारी आएगी युवा भारतीय क्रिकेटर्स की जिनके कंधों पर टीम इंडिया को आगे ले जाने की जिम्मेदारी है। हालांकि ऐसे कई क्रिकेटर्स सामने आए हैं जिसमें भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने की काबिलियत है, लेकिन इन सबमें सबसे टैलेंटेड कौन है और वर्ल्ड क्रिकेट पर कौन राज करेगा उसका नाम वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने बताया।
लारा का सनसनीखेज खुलासा; मुझे और हूपर को रुला देते थे रिचर्ड्स, ज्यादातर लोगों ने फटकारा
वर्ल्ड क्रिकेट पर आने वाले साल में राज करेंगे शुभमन गिल
ब्रायन लारा ने डेली मेल से बात करते हुए बताया कि नए जरनेशनल में शुभमन गिल सबसे टैलेंटेड बल्लेबाज हैं और वो आने वाले साल में वर्ल्ड क्रिकेट पर रूल करेंगे। यही नहीं उन्होंने गिल की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि वो कई बड़े रिकॉर्ड्स भी तोड़ेंगे।
ब्रायन लारा द्वारा गिल के बारे में ये कहना इस बात की तरफ साफ तौर पर इशारा करता है कि उनमें कितनी प्रतिभा है और अपने खेल से वो भारतीय क्रिकेट को और आगे ले जाने की ताकत रखते हैं। शुभमन गिल इस वक्त जिम्बाब्वे में हैं और भारतीय टी20 टीम की कप्तानी कर रहे हैं। गिल की कप्तानी में भारत ने 5 मैचों की टी20आई सीरीज में 3-1 की अपराजेय बढ़त के साथ सीरीज भी अपने नाम कर लिया है।
इसमें कोई शक नहीं है कि गिल एक शानदार बल्लेबाज हैं और उनके टीम इंडिया की कप्तानी करने की भी क्षमता है। ऐसा माना जा रहा है कि गिल आने वाले समय में टीम इंडिया की तीनों प्रारूपों में कप्तानी भी कर सकते हैं। गिल भारत के लिए तीनों प्रारूपों में खेलते हैं और हर जगह उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनावाया है।
गिल को हालांकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया था, लेकिन वो रिजर्व खिलाड़ी के रूप में वेस्टइंडीज गए थे। वहीं जिम्बाब्वे दौरे पर उन्होंने पिछले दो मैचों में लगातार अर्धशकीय पारी खेली और अपनी कप्तानी में इस टीम को चौथे मैच में 10 विकेट से भी हराने का कमाल किया। टी20आई में बतौर कप्तान गिल किसी भी टीम को 10 विकेट से हराने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी बने। इससे पहले ऐसा कमाल सिर्फ एमएस धोनी ने ही किया था।