न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टाइरिश ने अपनी पसंदीदा ड्रीम टेस्ट प्लेइंग इलेवन का चयन किया। स्टाइरिश ने अपनी इस टीम में सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के रूप में सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया। उन्होंने अपनी टीम में किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी को मौका नहीं दिया। वहीं उन्होंने अपनी इस टीम के कप्तान के बारे में भी नहीं बताया।
हेडेन और सहवाग को बनाया ओपनर
49 साल के स्टाइरिस ने क्रिकेट डॉट कॉम पर बात करते हुए अपनी पसंदीदा टेस्ट टीम का चयन किया। उन्होंने अपनी टीम में बतौर ओपनर मैथ्यू हेडेन और वीरेंद्र सहवाग को चुना। इन दोनों बल्लेबाजों ने टेस्ट प्रारूप में भी कमाल का प्रदर्शन बतौर ओपनर किया था और दोनो अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। तीसरे नंबर पर स्टाइरिश ने पूर्व कंगारू कप्तान रिकी पोंटिंग को रखा जो इस क्रम पर जबरदस्त बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे।
सचिन को रखा चौथे नंबर पर
उनकी टेस्ट टीम में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए सचिन तेंदुलकर को रखा गया जो भारत के लिए इसी क्रम पर टेस्ट क्रिकेट में खेला करते थे। उनकी टीम में बल्लेबाजी के लिए 5वें नंबर पर ब्रायन लारा हैं जो टेस्ट इतिहास में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपनी टीम में ऑलराउंडर के रूप में साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस को रखा और उन्हें बल्लेबाजी क्रम में छठे नंबर पर रखा।
बतौर स्पिनर वॉर्न और मुरलीधरन को किया शामिल
स्टाइरिश ने अपनी टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में एडम गिलक्रिस्ट को रखा जो अपनी तेज बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उनकी इस टीम में स्पिनर के रूप में शेन वॉर्न और मुथैया मुरलीधरन हैं जो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे और पहले नंबर पर हैं। उन्होंने अपनी टीम में बतौर तेज गेंदबाज डेल स्टेन और ब्रेट ली को शामिल किया जो अपने खेलने के दिनों में दुनिया के घातक गेंदबाज माने जाते थे। स्टाइरिश ने अपनी टीम में एलन डोनाल्ड, स्टीफन हर्मिसन और शेन बांड को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया।
स्टाइरिश की ऑल टाइम टेस्ट इलेवन
मैथ्यू हेडन, वीरेंद्र सहवाग, रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, जैक्स कैलिस, एडम गिलक्रिस्ट (विकेटकीपर), शेन वॉर्न, मुथैया मुरलीधरन, डेल स्टेन, ब्रेट ली, एलन डोनाल्ड, स्टीफन हर्मिसन और शेन बांड।