इंग्लैंड में होने वाले क्रिकेट के महाकुंभ वर्ल्ड कप 2019 को लेकर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। ऐसे में सभी टीमों ने अपनी तैयारियां भी तेज कर दी हैं साथ ही इस महामुकाबले को लेकर खास रणनीतियां भी अब क्रिकेट जगत में घर करने लगी हैं। वहीं, टीमों के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए अटकलें भी लगनी शुरू हो गई हैं कि आखिर कौन सी टीम इस बार बादशाहत कायम करेगी। ऐसे में वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने भविष्यवाणी की है कि 2019 के इस वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और मेजबान इंग्लैंड आमने-सामने होंगे।

बता दें कि 1975 के बाद से अबतक इंग्लैंड ने कभी विश्वकप का खिताब अपने नाम नहीं किया है। हालांकि इस टीम ने 1979, 87 और 1992 के फाइनल में अपनी दावेदारी जरूर पक्की की है। ऐसे में इस बार की मेजबानी पर वो इस खिताब को अपने नाम करना चाहेगी। लारा ने कहा कि इंग्लैंड की टीम काफी मजबूत है, भले ही इस टीम ने किसी बड़े टूर्नामेंट का खिताब नहीं जीता हो पर अपने घरेलू मैदान पर ये टीम इस बार धमाल कर सकती है।

वहीं, भारत के संदर्भ में लारा ने बताया कि इस बार के वर्ल्ड कप खिताब को जीतने के लिए ये टीम सबसे प्रबल दावेदार है। भारत ने 2011 में दूसरी बार इस बादशाहत को अपने नाम किया था। वहीं लारा ने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी इस टीम को मजबूती देते हैं। उन्होंने कहा कि भारत का शीर्ष क्रम हमेशा इस टीम को संकट से निकालता है। हालांकि मध्यक्रम की बल्लेबाजी इस टीम के लिए बड़ी मुश्किल है। गौरतलब है कि इस बार वर्ल्ड कप का आगाज 30 मई 2019 को इंग्लैंड में होने जा रहा है।