वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में काव्या मारन की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)के हेड कोच होंगे। वह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज टॉम मूडी की जगह लेंगे। फ्रेंचाइजी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। कैरेबियाई दिग्गज पहले से ही टीम से जुड़े हुए हैं। वह टीम के बल्लेबाजी कोच थे। अब अगले सत्र में वह नई भूमिका में दिखाई देंगे।
सनराइजर्स हैदराबाद ने बयान में कहा, “टॉम का हमारे साथ कार्यकाल समाप्त हो गया है। हम उनको एसआरएच में उनके योगदान के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं। पिछले कुछ वर्षों में यह एक बहुत ही शानदार सपर रहा और हम उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।” मूडी के कोच रहते 2013 और 2019 में सनराइजर्स ने शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान टीम पांच बार प्लेऑफ में पहुंची और 2016 में चैंपियन बनी।
56 वर्षीय मूडी की जगह ऑस्ट्रेलियाई ट्रेवर बेलिस को 2020 में मुख्य कोच बनाया गया था। मूडी की डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट के तौर पर वापसी हुई। आईपीएल 2022 से पहले बेलिस ने इस पद से इस्तीफा दे दिया था। टीम साल 2021 में केवल तीन जीत के साथ अंतिम स्थान पर रही थी। इसके बाद मूडी को कोच बना दिया गया। मुख्य कोच के तौर उनका दूसरा कार्यकाल अच्छा नहीं रहा।
आईपीएल 2022 में सनराइजर्स की टीम छह जीत और आठ हार के साथ 10 टीमों में से आठवें स्थान पर रही। मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स ने संतुलित टीम बनाई थी। इससे पहले उन्होंने तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था। ये तीन खिलाड़ी कप्तान केन विलियमसन, उमरान मलिक और अब्दुल समद थे। सीज़न के पहले हाफ में सनराइजर्स ने लगातार पांच मैच जीते।
इसके बाद सनराइजर्स को लगातार पांच हार का सामना करना पड़ा। फ्रेंचाइजी को विलियमसन की खराब फॉर्म के साथ दो प्रमुख भारतीय खिलाड़ियों टी नटराजन और वाशिंगटन सुंदर की चोट से काफी नुकसान हुआ।मूडी अब आईएल टी-20 (ILT20) की छह फ्रेंचाइजियों में एक डेजर्ट वाइपर्स से जुड़ेंगे। फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को हाल ही में क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया। यह टूर्नामेंट अगले साल जनवरी में यूएई में होना है।