गाबा टेस्ट में वेस्टइंडीज की ऐतिहासिक जीत ने पूर्व कप्तान ब्रायन लारा को भावुक कर दिया। वेस्टइंडीज के 27 साल ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच जीतते ही ब्रायन लारा अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए और कॉमेंट्री बॉक्स में ही भावुक हो गए। उनके साथ कॉमेंट्री कर रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर एडम गिलक्रिस्ट ने खेल भावना दिखाते हुए उन्हें गले लगाया। इस दौरान गिलक्रिस्ट की भी खुशी का ठिकाना नहीं था। उनकी खुशी को देख ऐसा लग रहा था मानो वह कैरेबियाई प्लेयर हैं।

वेस्टइंडीज को मिली ऐतिहासिक जीत

बता दें कि गाबा टेस्ट में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया। तेज गेंदबाज शमार जोसेफ की घातक गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज को यह ऐतिहासिक जीत नसीब हुई। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 7 विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड उनका आखिरी शिकार बने और इस विकेट के गिरते ही वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया। जैसे ही हेजलवुड का विकेट गिरा तो कॉमेंट्री बॉक्स में लारा, गिलक्रिस्ट और न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर इयान स्मिथ खुशी से उछल पड़े।

लारा ने भावुक होते हुए क्या कहा?

कॉमेंट्री बॉक्स के अंदर का यह वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है। वीडियो में ब्रायन लारा को कहते हुए सुना जा सकता है कि आज वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए बहुत बड़ा दिन है। वीडियो में ब्रायन लारा ने कहा कि यह अविश्वसनीय जीत है। ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराने में हमें 27 साल लग गए। इस युवा टीम ने यह कर दिखाया। वेस्टइंडीज क्रिकेट आज मजबूती के साथ खड़ा है। आज का दिन हमारे लिए बहुत बड़ा है। इस टीम के हर सदस्य को बहुत-बहुत बधाई।

ऑस्ट्रेलिया को मिला था 216 का लक्ष्य

गाबा की हार ऑस्ट्रेलिया के लिए भी बहुत बड़ी हार है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार डे-नाइट टेस्ट मैच गंवाया है। बात करें मैच की तो वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 193 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 216 रन का लक्ष्य दिया था। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए थे। मैच के चौथे दिन शमार जोसेफ ने खतरनाक गेंदबाजी की। उन्होंने 7 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर 1997 के बाद पहली बार हराया।