ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा जैसे खिलाड़ियों के समय पर क्रिकेट खेला था। ब्रेट ली खुद एक बेहतरीन गेंंदबाज थे और उनकी गेंदबाजी का सामना करने में बड़े-बड़े बल्लेबाजों को मुश्किल होती थी। अब ब्रेट ली ने बताया कि वो किसे ग्रेटेस्ट क्रिकेटर, ग्रेट बल्लेबाज, तकनीकी रूप से सबसे ज्यादा सक्षम बल्लेबाज, सबसे चुनौतीपूर्ण बल्लेबाज, सबसे टफ बल्लेबाज साथ ही साथ सबसे ज्यादा परेशान करने वाले बल्लेबाजों का चयन किया।
ब्रेट ली ने जैक कैलिस को बताया सबसे महानतम क्रिकेटर
ब्रेट ली से जियो सिनेमा पर एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि वो वर्ल्ड का सबसे महानतम क्रिकेटर किसे मानते हैं तो उन्होंने साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस का नाम लिया। कैलिस ने वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही डिपार्टमेंट में अपना लोहा मनवाया था। वहीं ब्रेट ली ने दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज के बारे में बात करते हुए कहा वो सचिन तेंदुलकर को दुनिया का ग्रेटेस्ट बैट्समैन मानते हैं। यही नहीं उन्होंने कहा कि सचिन तेंदुलकर को गेंदबाजी करना सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण था और वो उन्हें वर्ल्ड का मोस्ट चैलेंजिंग बैटर मानते हैं।
ब्रेट ली ने अपने इंटरव्यू के दौरान कहा कि दुनिया में कई ऐसे बल्लेबाज हुए हैं जो तकनीकी तौर पर काफी सक्षम थे, लेकिन जब बात मोस्ट टेक्निकल बैट्समैन की आती है तो उनकी लिस्ट में पहला नाम सचिन तेंदुलकर का है। यानी सचिन तेंदुलकर तकनीकी तौर पर दुनिया के सबसे सक्षम बल्लेबाज थे। ली से जब पूछा गया कि उनकी नजर में मोस्ट टफेस्ट बैट्समैन कौन हैं तो उन्होंने इसके लिए वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा का नाम लिया। इसके अलावा उन्होंने मोस्ट फ्रस्टेटिंग बल्लेबाज के रूप में न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर क्रिस क्रेंस का नाम लिया।