India vs West Indies, Ind vs WI ODI Series 2018: भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही सीरीज में एक से बढ़कर एक शानदार मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। 5 मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला दोनों टीमों के बीच 29 अक्टूबर को मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला गया। ये मुकाबला भारत के लिए कई मायनों में यादगार और ऐतिहासिक रहा, दरअसल इस मैदान पर 12 साल बाद किसी इंटरेनेशनल क्रिकेट का आयोजन हो रहा था, ऐसे में भारत को इस मुकाबले में 224 रनों की जीत मिलना अपना आप में काफी शानदार है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर इस स्टेडियम के पीछे का इतिहास क्या है? दरअसल करीब 80 साल पहले एंथनी डी मेलो ने लॉर्ड ब्रेबर्न को एक विकल्प दिया था और राज्यपाल के जवाब का नतीजा है ये खूबसूरत स्टेडियम। इस स्टेडियम की एक और खास बात है कि समंदर किनारे बना यह स्टेडियम भारत के सलामी और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए काफी लकी रहा है। वहीं उन्होंने इस मैदान पर एक बार फिर अपना जलवा बिखेरते हुए शानदार 162 रनों की पारी खेली।
इस मैदान पर भले ही 12 साल बाद कोई इंटरनेशनल मुकाबला हो रहा था लेकिन रोहित शर्मा मानो इस मैदान की हर स्थिति से वाकिफ रहे हों, वैसे भी इस मैदान पर उनका रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है, इससे पहले रोहित शर्मा ने इसी मैदान पर 2007 में टी-20 मुकाबले में पहला शतक ठोंका था, जो कि किसी भी भारतीय बल्लेबाज का पहला टी-20 शतक था। वहीं इसके दो साल बाद ही एक बार फिर इसी मैदान पर हिटमैन शर्मा ने रणजी ट्रॉफी में गुजरात के खिलाफ तिहरा शतक जड़ा था।
वहीं, चौथे वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर जब टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा मैदान में उतरे तो वो एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे थे, उन्होंने 137 गेंदों पर आतिशी पारी खेलते हुए 162 रनों की पारी खेली, हालांकि वो दोहरा शतक लगाने से चूक गए लेकिन अपने वनडे करियर में उन्होंने 7वीं बार 150 से अधिक का आंकड़ा छुआ। बता दें कि रोहित और रायडू के शतक की बदौलत टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 378 रनों का लक्ष्य दिया था, और यह मुकाबला 224 रनों से जीत लिया था। दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 1 नवंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।