बांग्लादेश प्रीमियर लीग (Bangladesh Premier League) 2022 के 26वें मैच में कोमिला विक्टोरियंस ने सिलहट सनराइजर्स को 4 विकेट से हराया। उसकी इस जीत में वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर सुनील नरेन ने अहम भूमिका निभाई। सुनील नरेन के ऑलराउंड प्रदर्शन के कारण साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज कॉलिन इनग्राम की तूफानी पारी पर पानी फिर गिया।

सुनील नरेन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शाहरुख खान के सह मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स/केकेआर (Kolkata Knight Riders/KKR) का हिस्सा हैं। केकेआर ने आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें 6 करोड़ रुपए में रिटेन किया है।

सिलहट स्थित सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कोमिला विक्टोरियंस ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिलहट सनराइजर्स (Sylhet Sunrisers) ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 169 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोमिला विक्टोरियंस ने 19.5 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन बनाकर मैच जीत लिया।

सुनील नरेन ने 3 चौके और एक छक्के की मदद से 12 गेंद में नाबाद 24 रन बनाए। सुनील नरेन जब क्रीज पर आए थे, तब कोमिला विक्टोरियंस को जीत के लिए 22 गेंद में 39 रन बनाने थे और 5 विकेट शेष थे। सुनील नरेन (Sunil Narine) ने 19वें ओवर की 5 गेंद में 15 रन बनाकर मैच का रुख कोमिला विक्टोरियंस के पक्ष में कर दिया।

सुनील नरेन के अलावा मोईन अली ने 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 35 गेंद में 46 रन की पारी खेली। ओपनर महमूदल हसन जॉय ने 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 50 गेंद में 65 रन बनाए।

सुनील नरेन ने गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 34 रन देकर एक विकेट भी लिया। उनके टीम के साथी मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) ने 4 ओवर में 23 रन देकर सिलहट सनराइजर्स के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।

इससे पहले सिलहट सनराइजर्स के ओपनर कॉलिन इनग्राम ने 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 63 गेंद में 89 रन बनाए। उन्होंने 33 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया था। उनके अलावा विकेटकीपर अनामुल हक ने 33 गेंद में 46 रन बनाए।