बांग्लादेश प्रीमियर लीग (Bangladesh Premier League) 2024 के 23वें मैच में कोमिला विक्टोरियन्स ने खुलना टाइगर्स को 34 रन से हराया। लिटन दास की अगुआई वाली कोमिला विक्टोरियन्स की इस जीत में पाकिस्तान के बैटिंग ऑलराउंडर आमेर जमाल ने अहम भूमिका निभाई। वह बल्ले से तो नहीं कमाल दिखा पाए, लेकिन गेंदबाजी में जमकर कहर बरपाया। आमेर जमाल ने 4 ओवर में सिर्फ 23 रन देकर खुलना टाइगर्स के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।

आमेर जमाल की कातिलाना गेंदबाजी का ही असर था कि 150 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी खुलना टाइगर्स की टीम 18.5 ओवर में 115 रन ही बना पाई। कोमिला विक्टोरियन्स की टूर्नामेंट में यह चौथी जीत है। इस जीत के साथ वह अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई। उसके 6 मैच में 8 अंक हैं।खुलना टाइगर्स के भी 6 मैच में 4 जीत के साथ 8 अंक हैं।

खुलना टाइगर्स हालांकि, नेट रनरेट (+0.535) के आधार पर कोमिला विक्टोरियन्स (+1.281) से पीछे है। टूर्नामेंट की पॉइंट्स टेबल में रंगपुर राइडर्स ने 7 में से 5 मैच जीते हैं। उसके 10 अंक हैं। उसका नेट रनरेट +1.462 है। चट्टोग्राम चैलेंजर्स ने भी 7 में से 5 मैच जीते हैं, लेकिन नेट रनरेट (-0.165) के आधार पर दूसरे नंबर पर है।

कोमिला विक्टोरियन्स ने बनाए 149 रन

ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कोमिला विक्टोरियन्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने 20 ओवर में 7 विकेट पर 149 रन बनाए। कप्तान लिटन दास हाइएस्ट स्कोरर रहे। लिटन दास ने 30 गेंद में 45 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान ने 21, विल जैक्स ने 22, जाकिर अली ने 18, तौहीद हृदोय ने 16 और महिदुल इस्लाम अंकोन ने 10 रन बनाए।

खुलना टाइगर्स 115 रन पर ढेर हो गई

खुलना टाइगर्स की ओर से नसुम अहमद और फहीम अशरफ ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी खुलना टाइगर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने 50 रन के भीतर ही अपने 5 विकेट गंवा दिए थे। कोमिला विक्टोरियन्स की ओर से तनवीर इस्लाम ने 3.5 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिए। विल जैक्स, मुस्तफिजुर रहमान और एलिस इस्लाम भी 1-1 विकेट लेने में सफल रहे। खुलना टाइगर्स की पूरी टीम 18.5 ओवर में 115 रन ही बना पाई।