क्रिकेट में क्रिसमस (Christmas) के अगले दिन यानी 26 दिसंबर से शुरू होने वाले मैच को बॉक्सिंग-डे (Boxing-Day) टेस्ट के नाम से जाना जाता है। पिछले कई वर्षों से ऑस्ट्रेलिया (Australia) में हर साल 26 दिसंबर से किसी न किसी टेस्ट मैच की शुरुआत होती है। अन्य जिस देश में भी 26 दिसंबर से मुकाबला शुरू होता है, उसे बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच (Boxing-Day Test Match) के नाम से ही जाना जाता है।

पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट 1913 में इंग्लैंड (England) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच खेला गया था। ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने अपना पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच 1924 में इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी (Sydney) में खेला था। भारत ने अपना पहला बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच 1967 में एडिलेड (Adelaide) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। वह मैच 26 की जगह 23 दिसंबर को शुरू होकर 28 दिसंबर तक खेला गया था, लेकिन क्रिकेट रिकॉर्ड्स (Cricket Records) में उसकी गिनती बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के रूप में ही होती है।

बॉक्सिंग-डे पर भारत (India) ने अब तक 11 ऐसे टेस्ट मैच खेले हैं। खास यह है कि बॉक्सिंग-डे टेस्ट में बॉक्सिंग डे (26 दिसंबर) पर किसी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग (Virender Shewag) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) के नाम दर्ज है। वीरेंद्र सहवाग ने 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे पर 233 गेंद पर 25 चौके और 5 छक्के की मदद से 195 रन बनाए थे। ब्रेंडन मैकुलम ने 2014 में क्राइस्टचर्च के मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ बॉक्सिंग डे पर 195 रन बनाए थे।

सिडनी बार्न्स (Sydney Barnes) ने 1913 में बॉक्सिंग डे पर लिए थे 8 विकेट

गेंदबाजी की बात करें तो इंग्लैंड के सिडनी बार्न्स (Sydney Barnes) का रिकॉर्ड 1913 से कायम है। सिडनी बार्न्स (Sydney Barnes) ने 1913 में जोहानिसबर्ग (Johannesburg) में साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ बॉक्सिंग डे पर 56 रन देकर 8 विकेट लिए थे। तब से अब तक कोई भी गेंदबाज (Bowler) बॉक्सिंग डे पर 8 से ज्यादा विकेट नहीं ले पाया है।

भारत (India) में 1979 में कानपुर (Kanpur) में खेला गया पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच

भारतीय उपमहाद्वीप (Indian Subcontinent) की बात करें तो भारत में यूं तो पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट (25-30 दिसंबर के बीच) मैच 1979 में कानपुर (Kanpur) में टीम इंडिया और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच खेला गया था। हालांकि, 26 दिसंबर से शुरू होने वाला बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच 1987 में कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन (Eden Gardens) में वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ खेला गया था।

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) हैं बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच (Boxing Day Test Match) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय (Indian)

बांग्लादेश (Bangladesh) में 2008 में मीरपुर (Mirpur) के शेर बांग्ला नेशनल स्टेडियम और पाकिस्तान में 2022 में कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया। वैसे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) हैं। सचिन तेंदुलकर ने 1991 से 2003 के बीच 6 बॉक्सिंग डे टेस्ट मै में 37.66 के औसत से 452 रन बनाए थे। इसमें उनके दो शतक भी शामिल हैं। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 116 रन रहा था।