आखिरी 12 ओवरों की कसी हुई गेंदबाजी और बाद में कप्तान रोहित शर्मा के आइपीएल के मौजूदा सत्र में लक्ष्य का पीछा करते हुए लगातार पांचवें अर्धशतक की बदौलत मुंबई इंडियंस ने रविवार को यहां राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को आठ विकेट से हराकर अंकतालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया। स्टीवन स्मिथ (23 गेंदों पर 45 रन) और सौरभ तिवारी (45 गेंदों पर 57 रन) के बीच 7.3 ओवर में 84 रन की धमाकेदार साझेदारी से राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर अच्छी शुरुआत की थी। मुंबई के गेंदबाजों ने इसके बाद शानदार वापसी करके पुणे को आखिर में पांच विकेट पर 159 रन ही बनाने दिए।

इसके बाद रोहित के बल्ले ने रन उगले। मुंबई इंडियंस के कप्तान ने 60 गेंदों पर नाबाद 85 रन की पारी खेली जिसमें आठ चौके और तीन छक्के शामिल हैं। उन्होंने इस बीच पार्थिव पटेल (21) के साथ पहले विकेट के लिए 39, अंबाती रायुडू (22) के साथ दूसरे विकेट के लिए 52 और जोस बटलर (नाबाद 27) के साथ तीसरे विकेट के लिए 6.5 ओवर में 70 रन की तीन उपयोगी साझदारियां की जिससे मुंबई ने 18.3 ओवर में दो विकेट पर 161 रन बनाकर अपनी पांचवीं जीत दर्ज की।

मुंबई के अब नौ मैच में दस अंक हो गए हैं और वह गुजरात लायंस के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। पुणे सुपरजाइंट्स की यह आठ मैच में छठी हार है और उसके लिए अब आगे की राह बेहद मुश्किल है। पुणे के आठ मैचों में केवल चार अंक हैं। पुणे का स्कोर पहले आठ ओवर के बाद एक विकेट पर 84 रन था लेकिन इसके बाद अगले आठ ओवरों में केवल 40 रन बने। आलम यह था कि आखिरी 12 ओवरों में केवल तीन चौके और एक छक्का पड़ा। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (24 गेंदों पर 24 रन) भी रन बनाने के लिए जूझते रहे।

जसप्रीत बुमराह ने फिर से प्रभावशाली गेंदबाजी की। उन्होंने 29 रन देकर तीन विकेट लिए। उनके अलावा हरभजन सिंह और मिशेल मैकलेनाघन ने भी कसी हुई गेंदबाजी करके एक-एक विकेट हासिल किया। रोहित ने जिस तरह से शुरू से बल्लेबाजी की उससे लग रहा था कि जैसे कि वे कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ नाबाद 68 रन की अपनी पिछली पारी को ही आगे बढ़ाने के लिए उतरे हैं। उन्होंने पारी के तीसरे ओवर में ही तिसारा परेरा ने पर दो चौके और एक छक्का लगाकर अपने इरादे जतला दिए थे। पार्थिव ने भी अशोक डिंडा की गेंद पर विकेट के पीछे कैच थमाने से पहले इसी गेंदबाज पर लगातार तीन चौके लगाए। रोहित ने इसके बाद रायुडू के साथ मिलकर स्ट्राइक रोटेट करके स्कोर बोर्ड चलायमान रखा। अंजिक्य रहाणे ने रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर रायुडू का बेहद नियंत्रित कैच लेकर इन दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी तोड़ी। रोहित ने हालांकि 38 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।

बाद में रोहित को बटलर के रूप में एक और भरोसेमंद साथी मिला। इन दोनों ने ढीली गेंदों पर करारे शाट लगाकर टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचाया। अपनी पारी के दौरान टी20 में 3000 रन पूरे करने वाले रोहित ने मुरुगन अश्विन पर विजयी छक्का लगाया। इससे पहले रोहित ने आइपीएल के वर्तमान सत्र की परंपरा बरकरार रखते हुए टास जीतकर पुणे सुपरजाइंट्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया जिसने दूसरे ओवर में ही भरोसेमंद रहाणे (चार) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद स्मिथ ने ऐसे में तेजी से रन जुटाए।

आस्ट्रेलियाई कप्तान ने टिम साउदी के पारी के तीसरे ओवर में लगातार तीन चौके लगाए और फिर मिशेल मैकलेनाघन और कृणाल पंड्या पर भी छक्के जड़े। सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे तिवारी ने भी बुमराह पर दो चौके लगाकर हाथ खोले और फिर कृणाल पर दो छक्के और एक चौका लगाकर मुंबई के खेमे में खलबली मचा दी। स्मिथ अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए। बुमराह की गेंद को थर्डमैन पर खेलने के प्रयास में उन्होंने पार्थिव को कैच थमाया। स्मिथ ने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए। स्मिथ और तिवारी ने केवल 7.3 ओवरों में 84 रन की साझेदारी की लेकिन आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के आउट होने के बाद रन गति एकदम से धीमी पड़ गई।

धोनी की उपस्थिति से भी कोई फर्क नहीं पड़ा। उन्होंने 24 गेंद खेली लेकिन केवल दो चौके लगा पाए। उनसे पहले पीटर हैंड्सकांब (12 गेंद पर छह रन) भी रन बनाने के लिए जूझते हुए नजर आए जबकि तिवारी भी स्मिथ के आउट होने के बाद रन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे। बुमराह की गेंद पर मिडविकेट पर आसान कैच थमाने से उनकी पारी का अंत हुआ। डेथ ओवरों में भी पुणे के बल्लेबाज अपेक्षित तेजी से रन नहीं बना पाए। तिसारा परेरा (नाबाद 12) ने बुमराह की पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाया।
स्कोर बोर्ड
राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स : अजिंक्य रहाणे का कृणाल बो मैकलेनाघन 04, सौरभ तिवारी का हार्दिक बो बुमराह 57, स्टीवन स्मिथ का पार्थिव बो बुमराह 45, पीटर हैंड्सकाम्ब का बटलर बो हरभजन 06, महेंद्र सिंह धोनी का रायुडू बो बुमराह 24, तिसारा परेरा नाबाद 12, रजत भाटिया नाबाद 03
अतिरिक्त 08, कुल 20 ओवर में पांच विकेट पर 159 रन
विकेट पतन : 1-8, 2-92, 3-105, 4-138, 5-149
गेंदबाजी : साउदी 4-0-35-0, मैकलेनाघन 4-0-27-1, कृणाल पंड्या 2-0-28-0, बुमराह 4-0-29-3, हार्दिक पंड्या 2-0-14-0, हरभजन 4-0-25-1
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा नाबाद 85, पार्थिव पटेल का धोनी बो डिंडा 21, अंबाती रायुडू का रहाणे बो आर अश्विन 22, जोस बटलर नाबाद 27
अतिरिक्त 06, कुल 18.3 ओवर में दो विकेट पर 161 रन
विकेट पतन : 1-39, 2-91
गेंदबाजी : परेरा 4-0-35-0, डिंडा 3-0-33-1, बोलैंड 3-0-23-0, भाटिया 3-0-20-0, आर अश्विन 3-0-21-1, एम अश्विन 2.5-0-25-0