दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस भारत के खिलाफ दूसरे टी20 क्रिकेट मैच में अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन को अब तक का सर्वश्रेष्ठ मानते हैं। उन्होंने कहा कि इससे भारत के लंबे दौरे का शानदार आगाज हो गया है।
भारत को 17.2 ओवर में केवल 92 रन पर आउट करने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने सोमवार को छह विकेट से जीत दर्ज कर तीन मैचों की शृंखला में 2-0 की विजयी बढ़त ले ली। डु प्लेसिस ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘मुझे लगता है कि यह टी20 क्रिकेट में हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। सभी गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया। भारत को 2-0 से हराना बड़ी उपलब्धि है। हमें इस पर गर्व है।’
उन्होंने कहा, ‘मैने शृंखला शुरू होने से पहले ही कहा था कि भारत में अच्छी शुरुआत बेहद जरूरी है। हमने शुरुआत हार के साथ ही जिसके बाद वापसी मुश्किल होती है। भारत जब फार्म में होता है तो उसे हराना बहुत मुश्किल होता है। यही वजह है कि हमारे लिए अच्छी शुरुआत जरूरी थी।’
फाफ ने पहले चार ओवर में गेंदबाजी में चार बदलाव किए। उन्होंने कहा कि उनकी रणनीति भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाने की थी। उन्होंने कहा, ‘यह मैच के दौरान ही हुआ। मैने इमरान ताहिर को शुरुआत में गेंद सौंपने का फैसला किया जिसने पावरप्ले में गेंदबाजी नहीं की थी। इसके बाद मैने बदलाव करते रहने की रणनीति अपनाई ताकि बल्लेबाज कोई कयास ना लगा सके।’
फाफ ने कहा, ‘पहले छह ओवर में जबर्दस्त विविधता देखने को मिली। स्पिन और रफ्तार दोनों थी जिसके बाद हमें विकेट भी मिले। हमारे गेंदबाजों का फोकस हमेशा विकेट लेने पर रहता है। उन्होंने एक बार फिर अपने काम को बखूबी अंजाम दिया।’
आइपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेल चुके फाफ ने कहा कि भारतीय कप्तान से उन्होंने कूल रहना सीखा। उन्होंने कहा, ‘मैं खुशकिस्मत हूं कि कप्तानी के दौर में मुझे एमएस के साथ खेलने का मौका मिला।
धोनी के अलावा स्टीफन फ्लेमिंग भी काफी सफल कप्तान रहे हैं। आप उनकी नकल नहीं करते बल्कि अपनी गलतियों से सबक लेकर उनसे सीखने की कोशिश करते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘धोनी मैदान पर काफी कूल रहते हैं। टीम में उनका काफी सम्मान है। उनके पास क्रिकेट का जबर्दस्त दिमाग है। इन सभी को मिलाकर मैने उनसे बहुत कुछ सीखा।’

