बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोइंग है। सोशल मीडिया पर वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शूट किया है। इस वीडियो में वह बॉक्सिंग रिंग में हैं। एक व्यक्ति उनके पेट पर घूंसे बरसाए जा रहा है।
उर्वशी की इस पोस्ट को देखने के बाद गीता फौगाट और बबीता फौगाट की छोटी बहन रितु फौगाट ने उन्हें रिंग में उतरकर दो-दो हाथ करने की चुनौती दे डाली है। रितु के चैलेंज देने के बाद लोग उन्हें उर्वशी को बख्श देने की बात कह रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘@rituphogat48 बच्ची की जान लोगे क्या मैडम जी।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘@rituphogat48 करियर शुरू होने से पहले ही खत्म कर दो आप।’
उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘नो पेन नो गेन (बिना दर्द के कुछ हासिल नहीं होता)। वह मेरे पेट पर घूंसे बरसा रहा है। दीवार पर चढ़ना भी मेरी एक्शन फिल्म का हिस्सा है। उसके घूंसों को बर्दाश्त किया।’ उन्होंने अपनी पोस्ट को kickboxing, Workout, MMA और boxing पर भा टैग किया है। रितु फौगाट खुद बहुत बड़ी भारतीय MMA (मिक्स्ड मार्शल ऑर्टिस्ट) फाइटर हैं। वह विदेश में कई बार भारत का परचम लहरा चुकी हैं। संभव है रितु फौगाट ने वीडियो को MMA पर टैग करने के कारण ही उर्वशी रौतेला को चैलेंज दिया हो।
गोल्ड मेडलिस्ट बॉक्सर कैंसर से हारा, आसान नहीं थी अनाथालय से एशियाड चैंपियन बनने की राह
View this post on Instagram
उर्वशी रौतेला ने कुछ दिन पहले भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। उस वीडियो में वह किक बॉक्सिंग करती दिखी थीं। उर्वशी ने उस वीडियो के कैप्शन में लिखा था, ‘अपनी अगली एक्शन फिल्म के लिए कड़ी मेहनत कर रही हूं। उसमें एक्शन स्टंट मैं खुद कर रही हूं। ऐसा प्रशंसकों की उम्मीदों पर खरा उतरने और कुछ ऐसा जिसे मुझे सबसे ज्यादा प्यार है, के लिए कर रही हूं।’ अब ताजा वीडियो को देखने के बाद यह साफ हो गया है कि उनकी आगामी फिल्म एक्शन से भरपूर होगी। वह उसमें खतरनाक स्टंट करती हुईं भी नजर आएंगी।
क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत के साथ भी जुड़ चुका है नाम
उर्वशी रौतेला क्रिकेटर्स संग रिश्ते को लेकर भी चर्चा में रही हैं। कई साल पहले खबरें आईं थीं कि हार्दिक पंड्या और उर्वश्री एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, हार्दिक ने नताशा स्टोनकोविक से शादी कर इन खबरों को विराम दे दिया। इसके बाद उर्वशी का नाम युवा क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ जुड़ा। हालांकि, फिर दोनों के बीच रिश्ते इतने खराब हो गए कि ऋषभ ने उर्वशी का व्हाट्सएप नंबर तक ब्लॉक कर दिया।