Pakistan White Ball Cricket Team Head Coach: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार 13 मई को 2025 को घोषणा की कि न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन को सफेद गेंद क्रिकेट में पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। माइक हेसन, आकिब जावेद की जगह लेंगे।

आकिब जावेद को नवंबर 2024 में अंतरिम कोच नियुक्त किया गया था। आकिब जावेद की नियुक्ति गैरी कर्स्टन के इस्तीफा देने के एक महीने बाद की गई थी। गैरी कर्स्टन ने पदभार ग्रहण करने के मात्र छह महीने बाद ही इस्तीफा दे दिया था। माइक हेसन की नियुक्ति 26 मई 2025 से प्रभावी होगी।

माइक हेसन 6 साल तक न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कोच रहे थे। उनके कार्यकाल के दौरान ही न्यूजीलैंड की टीम ने 2015 में वनडे विश्व कप का फाइनल खेला था। माइक हेसन ने बाद में केन्या की राष्ट्रीय टीम और इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के मुख्य कोच के रूप में भी काम किया।

RCB के क्रिकेट संचालन के निदेशक रह चुके हैं माइक हेसन

इसके अलावा, वह 2020 से 2023 तक आईपीएल (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के क्रिकेट संचालन के निदेशक थे। 50 साल के माइक हेसन वर्तमान में पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) की गत विजेता इस्लामाबाद यूनाइटेड टीम के हेड कोच हैं। साल 2018 में माइक हेसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की कठिनाइयों से ब्रेक का हवाला देते हुए न्यूजीलैंड के कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था।

पीसीबी ने कहा कि आकिब जावेद ने दिसंबर 2024 में जेसन गिलेस्पी के इस्तीफा देने के बाद पाकिस्तान के अंतरिम रेड-बॉल कोच के रूप में भी पदभार संभाला था। उन्हें हाई परफॉरमेंस का निदेशक नियुक्त किया गया है। आकिब जावेद ने 1988 से 1998 तक 22 टेस्ट और 163 वनडे मैच में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है।

पीसीबी ने अब तक नहीं दी यह जानकारी

पीसीबी ने अब तक इस बारे में कोई विवरण नहीं दिया है कि रेड-बॉल क्रिकेट में पाकिस्तान के कोच के रूप में कौन कार्यभार संभालेगा। पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘माइक अपने साथ अंतरराष्ट्रीय अनुभव का खजाना और प्रतिस्पर्धी टीमों को विकसित करने का सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड लेकर आए हैं।’