इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) केवल क्रिकेट का मंच नहीं है, बल्कि यहां ऐसे किस्से भी जन्म लेते हैं जो खिलाड़ियों के दिलों में हमेशा के लिए बस जाते हैं। ऐसा ही एक किस्सा हाल ही में पंजाब किंग्स के पूर्व तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने साझा किया। यह घटना 2017 सीजन के दौरान हुई थी, जब पंजाब किंग्स (तब किंग्स इलेवन पंजाब) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (तब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) के खिलाफ कम स्कोर वाले एक रोमांचक मैच में जीत हासिल की थी।

संदीप शर्मा ने झटके थे गेल, कोहली और डिविलियर्स के विकेट

संदीप शर्मा ने उस मुकाबले में नई गेंद से घातक स्पेल फेंका था। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तीन सबसे बड़े नाम क्रिस गेल, विराट कोहली और एबी डिविलियर्स को पवेलियन भेज दिया था। संदीप शर्मा ने उस मैच में सिर्फ 22 रन देकर 3 विकेट झटके थे। उनके शानदार स्पेल की मदद से पंजाब किंग्स ने 138 रन के मामूली स्कोर का बचाव कर लिया था।

अक्षर पटेल को मिलने वाला था ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड

मैच में ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। वह 17 गेंद में 38 रन बनाकर नाबाद रहे थे और बाद में 3 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट भी लिए थे। सामान्य परिस्थितियों में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड अक्षर पटेल को मिलना तय था। हालांकि, पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा ने स्टैंड से ही रवि शास्त्री को कहा कि यह अवॉर्ड संदीप शर्मा को दिया जाना चाहिए, क्योंकि उन्होंने विपक्षी टीम की सबसे मजबूत बैटिंग लाइन-अप (गेल, कोहली और डिविलियर्स) का शिकार किया था।

अक्षर ने आखिरी ओवर में ठोके थे 19 रन

एक क्रिकेट वेबसाइट से बातचीत में संदीप शर्मा ने बताया, ‘हम बेंगलुरु में आरसीबी के खिलाफ मैच खेल रहे थे और मैंने नई गेंद से तीन विकेट लिए थे। विराट, एबीडी और क्रिस गेल। उस मैच में, असल में, प्लेयर ऑफ द मैच अक्षर पटेल को मिलना था। वह एक कम स्कोर वाला मैच था। अक्षर पटेल ने उस मैच में 3 विकेट लिए थे और बल्लेबाजी करते हुए आखिरी ओवर में 25 में से 19 रन भी ठोके थे। गौर करें तो प्लेयर ऑफ द मैच उनका ही था।’

प्रीति ने शास्त्री से की थी संदीप को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ देने की सिफारिश

संदीप शर्मा ने बताया, ‘मैच में प्रीति मैम मौजूद थीं। उन्होंने रवि शास्त्री से कहा कि ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ सैंडी होना चाहिए। उन्होंने तीन बड़े विकेट लिए हैं। वास्तविकता में उन्होंने ही मुझे प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। यह एक बहुत अच्छी बात थी। मैंने जाकर अक्षर को यह पुरस्कार दिया, लेकिन उन्होंने मुझसे कहा कि ये तीन विकेट बहुत अहम थे वरना 138 रन का बचाव किसी भी सूरत में नहीं किया जा सकता था।

संदीप शर्मा ने 117 आईपीएल खेलों में हिस्सा लिया है, जिसमें 8 से थोड़ा अधिक की इकॉनमी रेट से 146 विकेट लिए हैं। पिछले कुछ वर्षों में, वह तीन फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स (2013-2017), सनराइजर्स हैदराबाद (2018-2021) और वर्तमान में राजस्थान रॉयल्स (2023-वर्तमान) के लिए खेले हैं। ENG Vs SA: साउथ अफ्रीका ने 27 साल बाद इंग्लैंड में जीती वनडे सीरीज, प्रोटियाज ने 25 साल बाद अंग्रेजों को इतने कम अंतर से हराया