अभिनेत्री प्रीति जिंटा सोशल मीडिया पर राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय किशोर सनसनी वैभव सूर्यवंशी के साथ अपनी मॉर्फ्ड तस्वीरों को लेकर नाराज हैं। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें आश्चर्य है कि लोग इस पर कैसे विश्वास कर रहे हैं। सोमवार को सोशल मीडिया पर कई वीडियो और तस्वीरें सामने आईं, जिसमें वैभव और पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा की जयपुर में मुलाकात होती दिख रही है।
इन वीडियोज में प्रीति जिंटा वैभव सूर्यवंशी से बात करते और फिर गले मिलते दिख रही हैं। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम का है। वैभव सूर्यवंशी को गले लगाने वाली उनकी तस्वीर ने सभी का ध्यान खींचा और मीडिया में चर्चा का विषय बन गई। इस पर अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर साझा किया कि ये तस्वीरें असली नहीं हैं।
छेड़छाड़ की गई तस्वीर के साथ फर्जी खबर: प्रीति जिंटा
वैभव सूर्यवंशी को गले लगाने वाली अपनी खबर को रिपोस्ट करते हुए प्रीति जिंटा ने लिखा, ‘छेड़छाड़ की गई तस्वीर के साथ फर्जी खबर।’ एक अन्य पोस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने लिखा, ‘यह एक मॉर्फ्ड इमेज और फर्जी खबर है। मुझे आश्चर्य है कि अब न्यूज चैनल भी मॉर्फ्ड इमेज का इस्तेमाल कर रहे हैं और उन्हें समाचार के रूप में दिखा रहे हैं!’
राजस्थान रॉयल्स के आधिकारिक हैंडल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर सोमवार 19 मई 2025 को प्रीति जिंटा का खिलाड़ियों के साथ चर्चा करने वाला वीडियो शेयर किया। फ्रेंचाइजी ने पोस्ट को कैप्शन दिया, ‘स्कूल में फ्लेक्स लेवल: वैभव सूर्यवंशी।’ वीडियो में प्रीति जिंटा वैभव सूर्यवंशी को उनकी पारी के लिए बधाई दे रही हैं।
इस दौरान प्रीति जिंटा ने कुछ पल वैभव सूर्यवंशी के साथ बातचीत भी की। फ्रेंचाइजी ने वीडियो के बैकग्राउंड में ‘कोई मिल गया’ फिल्म के गाने का इस्तेमाल किया। हालांकि, फ्रेंचाइजी की ओर से पोस्ट किए गए वीडियो में प्रीति वैभव को गले लगाते हुए नहीं दिखीं। नीचे वीडियो में आप भी उस मूमेंट को देख सकते हैं। देखें Video
प्रीति जिंटा की पोस्ट पर X यूजर्स ने भी अपना रिएक्शन दिया। वे भी इस तरह की खबरों को लेकर नाराज दिखे। @theFaizFazel ने लिखा, ‘ये लोग तो …. के फैंस से भी ज्यादा गिरते जा रहे हैं। हास्यापद है।’ @RDXThinksThat ने लिखा, ‘मुद्दा यह है कि यह खबर ही क्यों है?’ @wacky_guy ने लिखा, ‘मैडम मानहानि का केस फाइल कर दो…।’
@armchairprober ने लिखा, ‘क्या वे पोस्ट करने से पहले जांच नहीं करते हैं? जब आपको उनकी जरूरत होती है तो सोर्सेस कहां होते हैं?’ @iamamitvasu ने लिखा, ‘क्या बकवास है!! मानहानि का मुकदमा दायर करो!!’ @Tarunchoubey4 ने लिखा, ‘भारतीय मीडिया पर धिक्कार है।’ @NeatObserver ने लिखा, लेकिन छेड़छाड़ की गई तस्वीर से ज्यादा, ‘मुझे संदेह है कि क्या उनके इरादे अच्छे थे? जाहिर तौर पर प्रीति के नाम का इस्तेमाल करके बिना किसी कारण के समाचार बनाया गया।’
प्रीति जिंटा की अगली फिल्म
फिलहाल, प्रीति जिंटा सात साल के अंतराल के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की तैयारी कर रही हैं। उन्हें आखिरी बार 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘भैयाजी सुपरहिट’ में देखा गया था। अब वह राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित ‘लाहौर 1947’ में नजर आएंगी। फिल्म का निर्माण आमिर खान ने किया है। सनी देओल इस फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में शबाना आजमी और अली फजल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।