इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 69वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही उसने आईपीएल 2025 के क्वालिफायर 1 में जगह बना ली। पंजाब किंग्स की जीत के बाद सलमान खान की 11 साल पुरानी एक पोस्ट वायरल हो गई। यह पोस्ट उन्होंने ट्विटर (अब X) पर की थी। सलमान खान ने 28 मई 2014 को की गई इस पोस्ट में सवाल किया था, ‘जिंटा की टीम जीती क्या?’
भाई, पॉइंट्स टेबल ऊपर से चेक करो
पंजाब किंग्स ने उसी पोस्ट को 26 मई 2025 की रात 11:45 बजे रिपोस्ट किया। पंजाब किंग्स ने लिखा, ‘भाई, पॉइंट्स टेबल ऊपर से चेक करो।’ इसके बाद उसने सनग्लासेस लगाए हुए एक इमोजी भी पोस्ट की। इस तरह की इमोजी शेयर का अर्थ, आमतौर पर आत्मविश्वास या Cool रवैये को दर्शाता है। इसका इस्तेमाल प्रशंसा, स्वीकृति या यह कुछ ‘बहुत बढ़िया’ या ‘ठीक है’ जैसे भाव जाहिर करने के लिए भी किया जा सकता है।
धोनी की टीम के लिए नीचे से चेक करो
पंजाब किंग्स की पोस्ट X पर वायरल है। उसकी इस पोस्ट पर करीब 3 लाख व्यूज और 19 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। पंजाब किंग्स का जवाब हजार से ज्यादा बार रिपोस्ट भी किया गया है। @iamajayjangirr ने लिखा, ‘11 साल से ट्वीट को बुकमार्क कर रखा था।’ @S1NNGH ने लिखा, ‘हां, जिंटा की टीम जीत गई सलमान भाई।’ @harmy76_kaur ने लिखा, ‘बधाई हो पंजाब किंग्स।’ @ZiddiDeshbhakt ने लिखा, ‘IPL जीते तो एक आईफोन 16 भेज देना।’ @tumhari_gauri ने लिखा, ‘भाई धोनी की टीम को देखना हो तो नीचे से चेक कर लेना।’
बता दें कि मुंबई इंडियंस को हराने के बाद पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 की अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गई। पंजाब किंग्स लीग चरण में अपने 14 में से 9 मैच में जीत हासिल की है, जबकि 4 में उसे हार झेलनी पड़ी है। एक मुकाबला हार-जीत के फैसले के बिना ही खत्म हो गया। उसके कुल 19 अंक हैं। आईपीएल प्लेऑफ में शीर्ष पर रहने वाली 4 टीमें खेलेंगी। अभी दूसरे नंबर पर अभी गुजरात टाइटंस है। उसके 14 मैच में 18 अंक हैं।
शीर्ष-2 में पहुंच सकती है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 13 मैच में 17 अंक हैं। वह तीसरे नंबर पर है। मुंबई इंडियंस के 14 मैच में 16 अंक हैं। वह आईपीएल 2025 की अंकतालिका में चौथे नंबर पर है। आईपीएल 2025 का आखिरी लीग मैच 27 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाना है। यदि लखनऊ सुपर जायंट्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हरा देती है तो वह टॉप-2 में पहुंच जाएगी। ऐसे में उसे एलिमिनेटर नहीं खेलना पड़ेगा।