भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 5 साल बाद गौतम गंभीर को 1 करोड़ 4 लाख का भुगतान किया है। गंभीर ने अपना आखिरी वनडे 2013, जबकि लास्ट टेस्ट मैच 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। गौतम गंभीर ने साल 2011-12, 2012-13 और 2014-15 की अपनी मैच फीस नहीं ली थी।

गौतम गंभीर 58 टेस्ट की 104 पारियों में 5 बार नाबाद रहते 4154 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 9 शतक, 22 अर्धशतक और 1 दोहरे शतक जड़ा है। बात अगर 147 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 11 बार नाबाद रहते हुए गंभीर 5238 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में उन्होंने 11 सेंचुरी और 34 फिफ्टी लगाए। वहीं टी20 में कोहली 37 मुकाबलों में 7 अर्धशतक की मदद से 932 रन बना चुके हैं।

Hottest wife of Indian Cricketers, Hottest wife of Cricketers, Cricketr love, indian cricketer wife

बता दें कि आईपीएल-2018 में टीम के खराब प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए गौतम गंभीर ने 2.8 करोड़ की अपनी फीस भी नहीं ली थी। दिल्ली डेयरडेविल्स कप्तानी छोड़ते ही उन्हें टीम से भी लगभग दरकिनार कर दिया गया था। आईपीएल के जरिए गंभीर का एक बार फिर खुद को साबित कर टीम इंडिया में स्थान बनाने के इरादा था, लेकिन असफलता के चलते ये रास्ता भी बंद हो गया।