ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज क्रेग मैकडरमोट के बेटे और विकेटकीपर बल्लेबाज बेन मैकडरमोट बिग बैश लीग के इतिहास में 2 शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर हैं। उनका बल्ला बिग बैश लीग के इस सीजन यानी 2021-22 में आग उगल रहा है।
वह बीबीएल (BBL) 2021-22 में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं। अब उनकी चाहत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में जलवा बिखेरने की है। ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में 12 दिसंबर 1994 को जन्में बेन मैकडरमोट की इच्छा आईपीएल में खेलने की है।
यह वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में बेन मैकडरमोट ने कहा कि उन्हें आईपीएल की हर टीम बहुत पसंद है। बेन से सवाल पूछा गया था कि यदि आपको मौका मिले तो आईपीएल की किस टीम से खेलना पसंद करेंगे। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘मुझे सभी पसंद हैं, लेकिन मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स मेरी प्रॉयरटी रहेंगी।’
यह युवा क्रिकेटर कोलकाता नाइटराइडर्स के सह-मालिक शाहरुख खान का भी बहुत बड़ा फैन है। इंटरव्यू के दौरान बेन मैकडरमोट ने बताया कि उनकी चाहत बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के साथ डिनर डेट पर जाने की है।
बेन खुद को बहुत अच्छा ड्राइवर भी बताते हैं। हालांकि, जब बात क्रिकेट की हो तो बेन मैकडरमोट के पसंदीदा लोगों की सूची में सबसे ऊपर नाम रिकी पोंटिंग का होता है। उनसे पूछा गया, ‘आईपीएल ऑक्शन में कौन सी चीज है आप स्टार गेंदबाज रिले मेरेडिथ से मुफ्त में लेना पसंद करेंगे?’
बेन मैकडरमोट ने कहा, ‘उनकी तरह तेज गेंदबाजी करना।’ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने हंसते हुए बताया कि यदि उन्हें गायब होने का मौका मिले तो वह बैंक के अंदर जाना पसंद करेंगे। बातचीत के दौरान बेन मैकडरमोट ने खुलासा किया कि उन्हें सांप और ऊंचाई से बहुत ज्यादा डर लगता है।
बेन मैकडरमोट ने बताया कि उनके अंदर एक खराब आदत है कि वह हर मूवी पर अपनी टिप्पणी देते रहते हैं। साथ ही वह यह भी बताना नहीं भूले कि इटैलियन खाना बहुत भाता है, बल्कि यूं कहें कि इसके बिना वह रह नहीं सकते।
ड्रेसिंग रूम का एक राज खोलने के सवाल पर उन्होंने बताया कि रिले मेरेडिथ किसी भी मैच में बल्लेबाजी करने के लिए जाने से पहले बाएं हाथ से खेलना पसंद करते हैं। बता दें कि रिले मेरेडिथ दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं।