बिग बैश लीग (BBL) 2021-22 में आज दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में जहां सिडनी थंडर ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 129 रनों से करारी शिकस्त दी। वहीं दूसरे मुकाबले में होबार्ट हरीकेन्स ने ब्रिसबेन हीट को 8 विकेट से हराया। थंडर इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में 26 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर आ गई है।
आज के दोनों मुकाबलों में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अपना-अपना शतक बनाने से चूक गए। पहले मुकाबले में सिडनी थंडर के लिए आईपीएल फ्रेंचाइजी आरसीबी के पूर्व बल्लेबाज डैनियल सैम्स ने 44 गेंदों पर नाबाद 98 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 7 चौके और 8 छक्के जड़े। एलेक्स हेल्स ने भी 28 गेंदों पर 63 रन बनाए।
हेल्स और सैम्स की इस पारी के बदौलत सिडनी थंडर ने पहले खेलते हुए बनाए 7 विकेट पर 209 रन। जवाब में मेलबर्न की पूरी टीम महज 80 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान के युवा पेसर मोहम्मद हसनैन ने 3, हैट्रिक किंग गुरिंदर संधू ने व तनवीर संघा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। डैनियल सैम्स ने एक विकेट भी इस पारी में झटका।
वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में आमने-सामने थी ब्रिसबेन हीट और होबार्ट हरीकेन्स। ब्रिसबेन ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 144 रन बनाए। जवाब में होबार्ट ने 17.2 ओवर में सिर्फ 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। लीग के टॉप स्कोरर बेन मैक्डरमोट ने 61 गेंदों पर 93 रनों की पारी खेली। उन्होंने अभी तक टूर्नामेंट के 8 मैच की 8 पारियों में 457 रन बना लिए हैं।
पॉइंट्स टेबल का क्या है हाल
पॉइंट्स टेबल की बात करें तो सिडनी थंडर इस जीत के बाद जहां दूसरे स्थान पर आ गई है। वहीं पर्थ स्कॉर्चर्स लगातार टॉप पर काबिज है। पर्थ के 29 पॉइंट्स हैं। सिडनी सिक्सर्स 23 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है। होबार्ट हरीकेन्स 5 जीत और 5 हार के बाद 20 अंकों के साथ चौथे स्थान पर काबिज है।
ब्रिसबेन हीट और मेलबर्न रेनेगेड्स 15-15 पॉइंट्स के साथ क्रमश: 5वें एवं छठे स्थान पर हैं। वहीं एडिलेड स्ट्राइकर्स 9 में से सिर्फ 2 मैच जीत पाई है और 13 पॉइंट्स के साथ 7वें स्थान पर है। तो मेलबर्न स्टार्स 8 में से 3 मैच जीती है और 5 हारकर 10 पॉइंट्स के साथ 8वें यानी आखिरी स्थान पर है।