बिग बैश लीग ( Big Bash League 2021-22) के 53वें मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स ने ब्रिसबेन हीट को 6 विकेट से मात दी। टूर्नामेंट में उसकी यह 14वें मैच में 11वीं जीत है। वह शीर्ष पर पहले से ही मौजूद है। अब उसके और दूसरे नंबर पर मौजूद सिडनी सिक्सर्स के बीच अंकों का अंतर 10 हो गया है।
सिडनी सिक्सर्स के 13 मैच में 31 अंक हैं। वहीं पर्थ स्कॉर्चर्स के 14 मैच में 41 अंक हैं। तीसरे नंबर पर सिडनी थंडर है। उसके भी 13 मैच में 31 अंक हैं। हालांकि, उसका नेट रनरेट सिडनी सिक्सर्स से कम है।
ब्रिसबेन हीट की इस सीजन यह लगातार 5वीं हार है। उसने अब तक 13 मैच खेले हैं। इनमें से उसे सिर्फ 3 में ही जीत नसीब हुई है, जबकि 10 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। उसके 15 अंक हैं। वह पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर है।
मेलबर्न के डॉकलैंड्स स्टेडियम में खेले गए 53वें मैच की बात करें तो ब्रिसबेन हीट ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 155 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पर्थ स्कॉर्चर्स ने 18.4 ओवर में 4 विकेट पर 156 रन बनाकर मैच जीत लिया। ब्रिसबेन हीट की ओर से ओपनर मैक्स आर्थर ब्रॉयंट (Max Arthur Bryant) ने 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 56 गेंद में 81 रन की पारी खेली, लेकिन पर्थ स्कॉर्चर्स के मिशेल मार्श के ऑलराउंड प्रदर्शन ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया।
मिशेल मार्श इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 में काव्या मारन (Kaviya Maran) के मालिकाना हक वाली सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का हिस्सा थे। वह आईपीएल में पुणे वारियर्स इंडिया और राइजिंग पुणे सुपरजॉयंट्स का भी हिस्सा रह चुके हैं।
उन्होंने ब्रिसबेन हीट के खिलाफ मैच में पहले 3 ओवर में 26 रन देकर एक विकेट लिया। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे और 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 34 गेंद में 59 रन बनाए। उन्होंने 29 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया था। बिग बैश लीग में उनका यह 13वां अर्धशतक है। वह बिग बैश लीग में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से 10वें नंबर पर पहुंच गए।