Big Bash League: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा रिटेन किए गए ग्लेन मैक्सवेल ने 19 जनवरी 2022 को बिग बैश लीग में गदर मचाया। उन्होंने 22 चौके और 4 छक्के की मदद से 64 गेंद में नाबाद 154 रन की पारी खेली।
वह बिग बैश लीग (Big Bash League) के इतिहास में 150 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बने। उनसे पहले बिग बैश लीग के किसी एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मार्कस स्टोइनिस के नाम था। स्टोइनिस ने 12 जनवरी 2022 को सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ मैच में 13 चौके और 8 छक्के की मदद से 79 गेंद में नाबाद 147 रन की पारी खेली थी।
ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के अलावा इस मैच में उनकी टीम मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) ने भी इतिहास रचा। मेलबर्न स्टार्स ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 273 रन बनाए। बिग बैश लीग के इतिहास में यह किसी टीम की ओर से बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है।
इसके पहले यह रिकॉर्ड सिडनी थंडर के नाम दर्ज था। सिडनी थंडर (Sydney Thunder) ने 22 जनवरी 2021 को एडिलेड में खेले गए मैच में सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट पर 232 रन बनाए थे।
19 जनवरी 2022 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच की बात करें तो होबार्ट हरिकेंस (Hobart Hurricanes) ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेलबर्न स्टार्स ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 273 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी होबार्ट हरिकेंस 20 ओवर में 6 विकेट पर 167 रन ही बना पाई।
मेलबर्न स्टार्स की ओर से ब्रॉडी काउच ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिए। मेलबर्न स्टार्स ने इस सीजन अब तक 14 मैच खेले हैं। इसमें उसने 7 में जीत हासिल की है, जबकि इतने ही मुकाबलों में हार झेली है। उसके 26 अंक हैं। वह टूर्नामेंट की पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है।
इस तरह मेलबर्न स्टार्स ने 106 रन से जीत हासिल की। बिग बैश लीग 2021-22 में यह रनों के लिहाज से तीसरी सबसे बड़ी जीत है। ओवरऑल बात करें तो यह बिग बैश लीग में रनों के लिहाज से 7वीं सबसे बड़ी जीत है। बीबीएल 2021-22 में मेलबर्न स्टार्स की कमान भी ग्लेन मैक्सवेल के हाथों में है।