बिग बैश लीग (BBL) 2021-22 के 51वें मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स ने ब्रिसबेन हीट को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी है। स्टार्स के लिए इस जीत के हीरो रहे ग्लेन मैक्सवेल जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल किया। इसके बाद बचा हुआ काम बैटिंग पर उतरे उनके हमवतन ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टॉयनिस ने 290 के स्ट्राइक रेट से रन ठोक पूरा कर दिया।
इस मैच में पहले खेलते हुए ब्रिसबेन हीट ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 149 रन बनाए। इंग्लैंड के बेन डक्केट ने 42 गेंदों पर सर्वाधिक 51 रनों की साझेदारी की। मेलबर्न के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में महज 19 रन दिए और 2 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा एडम जैम्पा को भी 2 सफलताएं मिलीं।
150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न स्टार्स को जो क्लार्क और ग्लेन मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी। क्लार्क ने आउट होने से 36 गेंद पर 62 रन बनाए वहीं मैक्सवेल ने भी 37 रनों की पारी खेली। इसके बाद क्रीज पर आए मार्कस स्टॉयनिस ने 10 गेंदों पर 1 चौका और 3 छ्क्कों की मदद से ताबड़तोड़ 29 रन ठोक कर टीम को जीत दिला दी।
पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर पहुंची मेलबर्न स्टार्स
मेलबर्न स्टार्स का बिग बैश लीग के इस संस्करण का ये 13वां मुकाबला था जिसमें उसने छठी जीत दर्ज की। इस जीत के बाद ग्लेन मैक्सवेल की टीम के 22 अंक हो गए हैं और वह पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है। वहीं आज का मुकाबला गंवाने वाली ब्रिसबेन हीट 12 मैच खेली है जिसमें से उसने सिर्फ 3 मैच जीते हैं और 9 में उसे हार मिली है। वह टेबल में 7वें स्थान पर है।
इसके अलावा पर्थ स्कॉर्चर्स लगातार अच्छी लीड के साथ नंबर एक पर बनी हुई है। पर्थ ने 13 में से 10 मुकाबले जीते हैं और 3 में उसे हार मिली है। 38 पॉइंट्स के साथ यह टीम लगातार टॉप पर काबिज है। वहीं सिडनी सिक्सर्स दूसरे और सिडनी थंडर तीसरे स्थान पर हैं। हालांकि दोनों टीमों के 31-31 अंक हैं। लेकिन सिक्सर्स का नेट रनरेट थंडर से अच्छा है।
एडिलेड स्ट्राइकर्स और होबार्ट हरीकेन्स के भी बराबर 24-24 अंक हैं। लेकिन अच्छे नेट रनरेट के चलते स्ट्राइकर्स चौथे और हरीकेन्स 5वें स्थान पर है। वहीं मेलबर्न रेनेगेड्स पॉइंट्स टेबल में आखिरी यानी 8वें स्थान पर है। उसके भी हीट के बराबर 15 अंक हैं लेकिन नेट रनरेट उसका हीट से खराब है।