बिग बैश लीग (Big Bash League) 2021-22 के 34वें मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स ने सिडनी सिक्सर्स को 10 रन से हरा दिया। क्वींसलैंड के करारा ओवल में खेले गए इस मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी।
उसने 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन बनाए। एंड्रयू टॉय और टायमल मिल्स की धारदार गेंदबाजी के कारण लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स 20 ओवर में 8 विकेट पर 133 रन हाी बना पाई। पर्थ स्कॉर्चर्स बिग बैश लीग (BBL 2021-22) की अंक तालिका में पहले नंबर पर बनी हुई है।
पर्थ स्कॉर्चर्स के 9 मैच में 29 अंक हैं। उसकी इस सीजन यह 8वीं जीत है। सिडनी सिक्सर्स दूसरे नंबर पर है। उसके 9 मैच में 23 अंक हैं। वहीं पर्थ स्कॉर्चर्स के एंड्रयू टॉय बीबीएल 2021-22 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गए हैं।
टॉय के 9 मैच में 16 विकेट हैं। एंड्रयू टॉय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में प्रीति जिंटा के मालिकाना हक वाली पंजाब किंग्स का भी हिस्सा रह चुके हैं। दूसरे नंबर पर सिडनी सिक्सर्स के हेडन केर हैं। केर के 15 विकेट हैं।
पर्थ स्कॉर्चर्स की पारी की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी। उसने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर ही कैमरन बैनक्रॉफ्ट का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद कुर्टिस पीटरसन और कॉलिन मुनरो ने दूसरे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी की।
कुर्टिस पीटरसन 25 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, इसके बाद पर्थ स्कॉर्चर्स ने 7 रन के भीतर 3 और विकेट गंवा दिए। एक समय पर्थ स्कॉर्चर्स का स्कोर 12.5 ओवर में 5 विकेट पर 69 रन था।
इसके बाद एश्टन एगर और एरोन हार्डी ने छठे विकेट के लिए 31 गेंद में 49 रन की साझेदारी की। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एगर 20 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर हार्डी ने 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 24 गेंद में 45 रन बनाए। एरोन हार्डी प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए।
सिडनी सिक्सर्स की ओर से हेडन केर ने 32 रन देकर 4 विकेट लिए। सिडनी सिक्सर्स की भी शुरुआत बेहद खराब हुई। उसने तीसरी गेंद पर ही पहला विकेट गंवा दिया था। तब टीम का खाता भी नहीं खुला था। यही नहीं, उसने 21 गेंद के भीतर 4 विकेट खो दिए थे।
तब तक सिडनी सिक्सर्स के खाते में सिर्फ 16 रन ही जुड़े थे। इसके बाद आईपीएल में विराट कोहली की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर का हिस्सा रहे डेनियल क्रिश्चियान ने एक छोर संभाला और शानदार पचासा लगाया। वह 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 61 गेंद में 73 रन बनाए। हालांकि, उनकी मेहनत बेकार हो गई।